(राहुल सहजवानी): रामलीला देखने गए युवक की हत्या का मामला सामने आया है । घटना रेलवे वर्कशॉप की है। आपसी रंजिश के चलते कुछ युवकों ने मारपीट करते हुए 19 साल के राहुल की छाती में चाकू घोप दिया। चाकू का वार इतना तेज था कि जब तक राहुल को अस्पताल लाया गया तो उससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि मौके पर डायल 112 की अनदेखी के चलते काफी खून बह गया अगर समय रहते 112 की टीम आ जाती तो शायद राहुल को जान बच सकती थी। वहीं इस मामले में थाना फरकपुर की टीम और सीआईए सीन ऑफ क्राइम यूनिट की टीम भी मौके पर पहुंची। थाना फरकपुर पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। वही कुछ लोगों को राउंडअप कर जांच शुरू कर दी है।
यमुनानगर के रेलवे वर्कशाप में देर रात रामलीला देखते समय नानक नगर निवासी 19 वर्षीय राहुल नाम के युवक पर अचानक कुछ लोगो ने हमला कर दिया मारपीट करने के बाद युवक उसको खींच कर दूसरे टेंट में ले गए। आरोप है कि उसी टेंट में कुछ युवको ने राहुल की छाती मे चाकू मार कर फरार हो गए। इस बीच राहुल के भाई को पता चला कि उसके भाई पर कुछ लोगो ने हमला कर दिया है। भाई सन्नी ने जब राहुल को खून से लथपथ देखा तो उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। परिजनो ने पुलिस पर आरोप लगाया की 112 पर सूचना देने के बाद भी समय पर नहीं पहुंची। लिहाजा जब परिजन राहुल को अस्पताल में लेकर पहुंचे तो तब तक वह दम तोड चुका था।
Read also:फर्जी ई बिलो के सहारे सरकार को हुआ करोडो रूपयो का घोटाला, आरोपी गिरफ्तार
वहीं इस मामले में थाना फर्कपुर एसएचओ शीलावंती का कहना है कि उन्हें रात रामलीला में झगड़े की सूचना मिली थी इस झगड़े में राहुल नाम के युवक की चाकू लगने से मौत हो गई। युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और बयानों के आधार पर 12 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है जिनमें से कुछ को राउंडअप कर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
