कर्नाटक CM येदियुरप्पा के बेटे और दामाद पर लगे रिश्वत के आरोपों को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर कांग्रेस

दिल्ली। (रिपोर्ट- ललित नारायण कांडपाल) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे और दामाद पर लगे रिश्वत के आरोपों को लेकर अब कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस ने हमला करते हुए कहा है कि चौकीदार क्या केवल दूसरों के लिए ही जागता है अपने घर के चोर उन्हें नहीं दिखाई देते। कांग्रेस ने सवाल पूछा है कि आखिर येदियुरप्पा को क्यों खाने दिया ?

कर्नाटक के मुख्यमंत्री के बेटे और दामाद पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद कर्नाटक ही नहीं बल्कि देश की सियासत भी गरमा गई है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार से सवाल पूछा है कि क्या चौकीदार केवल दूसरों को ही खाने से रोकता है अपनों को खाने से क्यों नहीं रोकता। अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा क्या ये नारे सिर्फ वोट मांगने के लिए हैं? उन्होंने कहा कि आपने यह चुप्पी क्यों साधी हुई है? क्यों माननीय प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और अध्यक्ष एक शब्द भी नहीं बोलते हैं।

दरअसल, कर्नाटक में एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद भ्रष्टाचार का ये खुलासा हुआ था। कर्नाटक की एक योजना में मुख्यमंत्री के बेटे ने घूस की मांग की थी जिसके बाद कांग्रेस पार्टी की वहां की यूनिट लगातार मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का इस्तीफा मांग रही है। सिंघवी ने आरोप लगाया है कि आपके सामने प्रत्यक्ष प्रमाण हैं तथ्यों के साथ उसमें माननीय मुख्यमंत्री के पुत्र व उनके पौत्र और उनके दामाद के सीधे डीटेल्स मौजूद है। हमारे पास उनके अकाउंट नंबर हैं हम आपको सब दे सकते हैं यह सब कुछ और उनकी व्हाट्सएप चैट की डिटेल्स भी। यह सब कुछ प्रिंट मीडिया में आ चुका है। फिर भी कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है?

सिंघवी ने ये भी कहा कि सीबीआई और ईडी बाकी लोगों के लिए है, इन लोगों के लिए नहीं है। हर दिन आप इसका दुरुपयोग करते हैं लेकिन आप ऐसे लोगों पर चुप्पी साध लेते हैं। अब देखना यह होगा कि कांग्रेस पार्टी के इस विरोध के बाद बीजेपी क्या जवाब देती है।

गौरतलब है, कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा के बेटे, दामाद और पौत्र पर रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं। राज्य के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने मौजूदा सीएम येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र पर 12 करोड़ रिश्वत लेने के आरोप लगाया है। वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक टीवी चैनल द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन के बाद कर्नाटक की भाजपा सरकार पर यह आरोप लगे हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter