साइबर जागरूकता ही बचाव, सतर्क व सचेत रहकर अपने पैसे की करें सुरक्षा

(नवीन मलहोत्रा): साइबर अपराधी अपराध करने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। आम जन जागरूकता से ही साइबर अपराधियों के चंगुल से आने से बच सकते हैं। अक्टूबर माह को साइबर क्राइम जागरूकता महीने के रूप में मनाया जा रहा है। जिस बारे में एसपी मकसूद अहमद ने साइबर पुलिस स्टेशन में प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि आज इस तकनीकी युग में हर काम कम्प्यूटर व इंटरनेट के माध्यम से होनें लग गया है परन्तु कुछ साइबर क्रिमनल आनलाईन लोगो को बेवकूफ बनाकर उनके साथ धोखाधड़ी को अन्जाम देते है ऐसे में आपको कंप्यूटर, मोबाइल या अन्य कोई डिवाइस का प्रयोग करते समय सचेत रहने की आवश्यकता है क्योकि अगर आप साइबर अपराधों के प्रति जागरूक होगें तो आपके साथ कभी साइबर अपराध नही हो सकता है क्योंकि कुछ साइबर क्रिमनल आपको आपके फायदा दिखाकर या कोई किसी प्रकार का लालच दिखाकर चाहे वह किसी जॉब, लॉटरी , शादी ,ऑफर से संबंधित है किसी भी अन्जान व्यकित के बहकावें में ना आकर अपनी निजी जानकारी नाम, पता, मोबाइल नम्बर, फोन में प्राप्त ओटीपी, बैंक खातें सें संबंधित जानकारी किसी अनजान व्यकित के साथ सांझा ना करें। गोपनीय कोड किसी को ना दें।

अनजान व्यक्ति द्वारा मोबाइल पर भेजे गए किसी भी लिंक को ओपन न करें। आमजन को साइबर अपराध के अंजान नंबर से आई वीडियो कॉल को अटेंड ना करें। अपने पासवर्ड को स्पेशल करेकटर का युज करके स्ट्रोंग बनाए। जागरूकता से ही इस तरह के शातिरों के चंगुल से बचा जा सकता है। एसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा हर महिने के पहले बुधवार को राहगीरी साइबर अवेयरनेस प्रोग्राम की मार्फत स्कूल कॉलेजों में जाकर जागरूक किया जाएगा। जिला कैथल में साईबर थाना के अतिरिक्त साइबर संबंधी शिकायतों पर पीड़ितों की सहायता हेतु हर पुलिस थाना में साइबर हेल्प डेस्क स्थापित किये गये है। अगर किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की सहायता हेतु थाना में साइबर हेल्प डेस्क तथा राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर शिकायत दर्ज करवाएं या साइबर क्राइम में अपनी शिकायत दर्ज करवाएं । इस दौरान डीएसपी विवेक चौधरी, साइबर पुलिस स्टेशन एसएचओ इंस्पेक्टर राजफुल, पीएसआई शुभ्रांशु सहित अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Read also:अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरा देश का भविष्य

एसपी ने बताया कि जिला कैथल में वर्ष 2022 दौरान साइबर अपराध के 7 मामलो में 12 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। जिनके कब्जे से साइबर फ्रॉड की 9 लाख 23 हजार रुपए की रकम रिकवर की गई है, इसके अतिरिक्त शिकायतो पर कैथल पुलिस द्वारा उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुए 22 लाख 21 हजार 732 रुपए की रकम रिकवर की गई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *