गुरुग्राम, (करन जयसिंह): गुरुग्राम में बढ़ती आगजनी की घटनाओं को देखते हुए अब दमकल विभाग सख्त हो गया है। गुरुग्राम दमकल विभाग ने 192 सोसाइटीयो को नोटिस जारी किया है। नोटिस में सोसाइटीयो को कहा गया है कि जिन भी सोसाइटी के पास फायर एनओसी (NOC) नहीं है वह जल्द से जल्द दमकल विभाग से एनओसी ले। साथ ही जिन सोसाइटीयो की फायर एनओसी एक्सपायर हो चुकी है वह अपनी एनओसी रिन्यू कराएं और ऐसा नहीं कराने पर दमकल विभाग कारवाई करेगा।
विश्व कि मानचित्र पर साइबर सिटी के नाम से अपनी पहचान बना चुके गुरुग्राम में सैकड़ो गगनचुंबी इमारते है। जहां हर वक्त आग लगने का खतरा बना रहता है। इसको लेकर दमकल विभाग भी चिंतित है। जिस वजह से अब दमकल विभाग ने सख्ती अपनाते हुए फायर एनओसी के लिए नोटिस जारी किए हैं। इसमें ज्यादातर ग्रुप हाउसिंग व सीजीएचएस सोसाइटी शामिल हैं। वही अब दमकल विभाग ने इनके खिलाफ कार्रवाई करने की भी शुरूआत की है। इन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। दमकल विभाग के डिप्टी डायरेक्टर गुलशन कालरा की मानें तो सोसाइटीयो को कुल 3 नोटिस दिए जाएंगे। नोटिस देने के बाद भी यदि एनओसी प्राप्त नहीं की जाती है तो इनके खिलाफ अदालत में केस दायर किया जाएगा।
दरअसल फायर एनओसी को रिन्यू कराने से पहले सोसाइटी में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम को दुरुस्त करना होता है। इसके साथ ही जब दमकल की टीम मौके पर जांच करने जाती है तो इन्हें चलाकर भी देखा जाता है। इस दौरान यह भी जांचा जाता है कि क्या फायर फाइटिंग के सभी सिलेंडरों की तारीख वैध है या नहीं। आग लगने की स्थिति में लोगों के बाहर निकलने के रास्ते दुरुस्त हैं या नहीं। इसके अलावा सोसाइटी के ले-आउट प्लान में कोई बदलाव तो नहीं किया गया है। बहरहाल देखना होगा कि फायर एनओसी ना लेने वाली सोसाइटीयों पर क्या कार्रवाई होती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
