झज्जर(योगेंद्र सैनी): झज्जर पुलिस महकमे में उस समय हड़कंप मच गया जब पता चला कि एसपी वसीम अकरम का व्हाट्सएप पर फोटो लगाकर शातिर पुलिस से जुड़ी जानकारियों को मांग रहा है। मामले का खुलासा तब हुआ जब संदेह होने पर पुलिस अधिकारियों ने इस बारे में साइबर सिक्योरिटी ब्रांच से संपर्क किया। उसके बाद पता चला कि किसी शातिर बदमाश ने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से झज्जर जिले के कई एसएचओ और चौकी इंचार्ज के पास एक अनजान नंबर से व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजकर पुलिस की मूवमेंट और गश्त पूछी जा रही थी। उक्त नंबर पर झज्जर के एसपी वसीम अकरम की वर्दी पहने हुए फोटो लगी थी। साथ ही नीचे उनका नाम भी लिखा था। एक दूसरे नंबर पर भी एसपी की फोटो लगी थी, जबकि नाम आइएएस भीम सिंह कमिश्नर लिखा हुआ था। पुलिस अधिकारियों को लगा कि एसपी वसीम अकरम का नंबर बदल गया है, लेकिन जब साइबर सिक्योरिटी इंचार्ज तक बात पहुंची तो उन्होंने अपने स्तर पर पता किया। उसके बाद खुलासा हुआ कि एसपी ने किसी भी तरह का नंबर नहीं बदला है। उसके बाद तुरंत पुलिस महकमें को इस बाबत सूचित किया गया। पुलिस ने दोनों नंबरों के खिलाफ साइबर थाना झज्जर में शिकायत दर्ज कर लिया है और इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Read also: अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब की खुदाई कर रहे मनरेगा मजदूरों ने किया प्रदर्शन
उधर इस संबंध में जब मीडिया द्वारा पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम से जानना चाहा तो पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने साफ तौर पर कहा है कि मैंने अपना किसी तरह का भी कोई मोबाइल नंबर नहीं बदला है आरोपी की तलाश जारी है।
आपको बता दें कि झज्जर पुलिस वसीम अकरम द्वारा लगातार मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा था कि फर्जी कॉल से बचें किसी तरह की फेक कॉल का इस्तेमाल न करें। इधर कई दिनों से झज्जर पुलिस ही फर्जी कॉल का शिकार बन बैठी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
