करनाल(विकास मेहला): हरियाणा के शिरोमणि अकाली दल के नेताओं ने बादल परिवार का साथ छोड़ दिया है। अकाली दल छोडऩे वाले नेताओं ने शिरोमणि अकाली दल में परिवारवाद के आरोप लगाए है। अकाल तख्त से लेकर अकाली दल पर हावी बादल परिवार ने हरियाणा के शिरोमणि अकादली दल के नेताओं को इस्तीफा देने पर मजबूर कर दिया। इस्तीफा देने वालों में मुख्य रूप से भूपेंद्र सिंह असन्ध एस.जी.पी.सी मेम्बर हरियाणा, बीबी रविन्द्र कौर स्टेट प्रेसिडेंट महिला स्त्री विंग शिरोमणि अकाली दल हरियाणा, कवलजीत सिंह अजराना- पोलिटिकल अडवाइजरी कमेटी और अकाली दल हरियाणा स्टेट स्पोक्सपर्सन, सुखदेव सिंह गोबिंदगढ़ पूर्व सदस्य सदस्य एस.जी.पी.सी, राष्ट्रीय वरिष्ठ उप प्रधान अकाली दल के साथ 10 जिलों के जिला स्तर पर प्रधान मेम्बर शामिल है, जिन्होंने शिरोमणि अकाली दल को छोड़कर बादल परिवार के खि़लाफ़ बिगुल फूंका है।
मेंबर भूपेंद्र सिंह ने सोमवार को करनाल में आयोजित प्रैसवार्ता में बोलते हुए कहा कि शिरोमणि अकाली दल पर बादल परिवार का कब्जा हो चुका है। जिस कारण आज अकाली दल खत्म हो चुका है, जो पंजाब में कभी अकाली दल की पंथक और राजनीतिक तौर पर इतनी मजबूत पकड़ थी, वह आज ढीली पड़ चुकी है और इनकी वजह से इनके गुनाहों की कारण सिख संगत अपने पंथ की संस्थाओं से दूर होती जा रही है। शिरोमणि अकाली दल के अगर इतिहास की बात करें तो यह वो अकाली दल है जो पंथक और राजनीतिक तौर पर हमेशा मजबूत रहा, लेकिन आज सुखबीर बादल की कमियों के चलते शिरोमणि अकाली दल खत्म होता जा रहा है। आज अकाल तख्त साहिब से लेकर पूरी अकाली दल पार्टी पर शिरोमणि अकाली दल पर बादल परिवार का कब्जा है। सुखबीर बादल जैसे कहता है वैसे होता है। एक ट्रांसफर भी अगर करवानी हो तो उसमें भी सुखबीर बादल की मर्जी जरूरी होती है।
Read also:राजकिशोर प्रसाद ने वैक्सीनेशन के महाअभियान के संदर्भ में आम नागरिकों से अपील की
उन्होंने कहा कि तमाम सिख नेताओं ने शिरोमणि अकाली दल को छोड़ दिया। सभी नेता सिर्फ एक ही आरोप लगा रहे है कि अकाली दल सिर्फ बादल परिवार का रह गया है, लेकिन वे इस अकाली दल को खत्म नहीं होने देना चाहते, जिस वजह से आज से ही अकाली दल हरियाणा की शुरुआत हो चुकी है। शिरोमणि अकाली दल हरियाणा एक अलग दल आज बन चुका है। जिसका एक विशाल इकठ करेगे। आज पांच मेंबरी कमेटी की घोषणा हो चुकी है और साथ के साथ आगे भी जो दूसरे मेंबर साथ जुड़ते जायेगे, वैसे वैसे मेम्बर जुड़ते जायेंगे। आज की प्रेस वार्ता में 10 जिलों के जिला स्तर के शिरोमणि अकाली दल के मेंबर पहुंचे थे। अब जो पांच मेम्बर कमेटी के सदस्यों का ऐलान किया गया है, उनमें भूपेंद्र सिंह असन्ध, गुरमीत सिंह ट्रोलकेवाल, कवलजीत सिंह अजराना, सुखदेव सिंह गोबिंदगढ़, इंदर पाल सिंह शामिल है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
