दिल्ली : कोरोना की लहर ने देशभर में डर का माहौल फैला दिया है, रोजाना जिस तेजी से कोरोना मरीजों के आंकड़े बड़ रहे हैं उसे देखते हुए लोगों में डर की स्थिति देखी जा सकती है ।सभी को डर है कि कहीं पहले जैसी लाॅकडाउन की स्थिति का सामना ना करना पड़ जाए । हांलाकि सरकार ने सख्ती बरतनी शुरु कर दी है कई जगह नाइट कर्फ्यू तो कही लाॅकडाउन भी लग चुका है ।
वैक्सीनेशन ही ऐसी प्रक्रिया है जिससे कोरोना से छुटकारा पाया जा सकता है लेकिन महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे बयान जारी कर कहा है कि वैक्सीन नही होने के कारण लोगों को सेंटर से वापस लौटाना पड़ रहा है । राजेश टोपे ने बताया कि पूरे महाराष्ट्र में वैक्सीन का स्टॅाक केवल तीन दिन का ही बचा हुआ है ।
राजेश टोपे के इस बयान पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॅा हर्षवर्धन ने भड़कते हुए कहा कि लोगो में दहशत फैलाना मूर्खता है । डॅा हर्षवर्धन ने ट्वीट कर यह बयान जारी किया ।
कोरोना के नियंत्रण के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा ज़िम्मेदारी से कार्य न करना समझ से परे है।
वैक्सीन आपूर्ति की निगरानी लगातार की जा रही है और राज्य सरकारों को इसके बारे में नियमित रूप से अवगत कराया जा रहा है। इसके बावजूद लोगों में दहशत फ़ैलाना मूर्खता है।@PMOIndia pic.twitter.com/nHfO8vppqF
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) April 7, 2021
महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़े सबसे ज्यादा है इससे पहले कोरोना की लहर में भी महाराष्ट्र पहले नंबर पर था । महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने यह मानते हुए कहा है कि महाराष्ट्र में वैक्सीन की कमी हो रही है । केंद्र सरकार समय पर 40 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराएं । बता दें महाराष्ट्र में अब तक 31,73,261 कोरोना के पॅाजिटिव केस सामने आएं हैं जिसमें से 26,13,627 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और 56,652 की मृत्यु हो चुकी है ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
