स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन का बयान, बाहर से आने वालों की वजह से दिल्ली में बढ़ा ओमिक्रॉन

नई दिल्ली: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर हैं, दिल्ली सरकार ने ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में नई पाबंदियों का ऐलान कर दिया है, वहीं दिल्ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि बड़ी संख्‍या में इंटरनैशनल ट्रेवलर्स दिल्‍ली आते हैं, एयरपोर्ट पर उनकी टेस्टिंग होती है, उनमें से कई पॉजिटिव आते हैं, उस वजह से कोरोना ज्यादा फैलता है और सभी को सतर्क रहने की जरुरत है, साथ ही उन्होने बताया की अभी तक जो भी मरीज ओमिक्रॉन से संक्रमित था, उसको ऑक्सीजन देने की जरुरत नहीं पड़ी है,  सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना से निपटने के लिए तैयार है, बच्चों की वैक्सान पर उन्होने कहा की  वैक्सीनेशन के लिए इंतजाम पूरे हैं ।

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों पर दिल्ली में ब्रेक लगता दिखाई नहीं दे रहा, बुधवार को राजधानी में ओमिक्रॉन के 73 नए केस सामने आए हैं जिसने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और अब दिल्ली को ओमिक्रॉन संक्रमण के मामले में टॉप पर पहुंचा दिया है।

मंगलवार को जहां 23 मामलों के आने पर दिल्ली में ओमिक्रॉन के कुल 165 केस हुए थे वहीं बुधवार को इनकी संख्या 73 हो गई जिसके बाद अब दिल्ली में ओमिक्रॉन के कुल 238 मामले हो गए हैं, वहीं अब तक कुल 57 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जिसमें से 50 संक्रमित मंगलवार तक ही डिस्चार्ज हो गए थे।

 

read also येलो अलर्ट के बाद यात्रियों को बसों के लिए घंटो तक करना पड़ा इंतजार !

 

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र ने बताया 1% हुई दिल्ली की कोरोना संक्रमण दर  

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया, कि दिल्ली की संक्रमण दर 1 % हो गई है और मंगलवार को कोरोना के कुल 496 नए मामले सामने आए थे, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के जारी रहने को ओमिक्रॉन के फैलने की अहम वजह बताया, साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तक एक भी ओमिक्रॉन संक्रमित को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ी है। 

 

रिपोर्ट में छुट्टी पाने वाले कम एक्टिव केस जयादा 

वहीं दिल्ली सरकार के लोकनायक अस्पताल ने 50 ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों को अब तक छुट्टी देने की जानकारी दी, वहीं मंगलवार सुबह आई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट में बताया कि पिछले एक दिन में 23 नए मामले मिलने के बाद, दिल्ली में कुल ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या 165 हुई है जिनमें से 23 मरीज रिकवर हुए हैं, ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों के लिए दिल्ली सरकार ने 5 अलग अलग अस्पतालों में उपचार की व्यवस्था की है, जिनमें से 3 प्राइवेट और 2 सरकारी अस्पताल हैं, इन्हीं में से 1  लोकनायक अस्पताल भी है।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *