महज 5 मिनट में चोर हाईटेक फॉर्च्यूनर लेकर रफूचक्कर, पुलिस से नही मिली कोई मदद

 दिल्ली (रिपोर्ट- राकेश सोनी ): सीसीटीवी में कैद   महज 5 मिनट में चोर हाईटेक  फॉर्च्यूनर कार को लेकर रफूचक्कर हो गए । कार बनाने वाली कंपनियां गाड़ी की सिक्योरिटी को लेकर लाख दावे कर ले लेकिन आज के दौर में चोर इतने शातिर हैं की चंद मिनटों में कंपनी की सारी सिक्योरिटी सिस्टम को हैक कर गाड़ी लेकर फरार हो रहे हैं । लेकिन अफसोस की बात यह है कि तमाम सारे सबूतों के बावजूद भी दिल्ली पुलिस कई दिन बीतने के बावजूद कार का पता लगाने में असमर्थ रही है लिहाजा इस कार के मालिक ने सोशल मीडिया का सहारा लिया।
यह गाड़ी है घिटोरनी इलाके के रहने वाले आकाश की है  जिसका रियल स्टेट का बिजनेस है आकाश की माने तो उस गाड़ी में बेहद जरूरी कागजात गाड़ी के साथ चोरी हुए है,  जिंदगी भर के पूँजी के कागजात गाड़ी में मौजूद थे जिसे चोर कार के साथ लेकर फरार हो गए हैं घटना 25 नवंबर तड़के लगभग 2:30 बजे की है i20 कार में 3 चोर आते हैं और चंद मिनटों में ही फॉर्च्यूनर कार के लॉक को तोड़कर और उसे स्टार्ट कर लेकर फरार हो जाते हैं ।

पुलिस के तरफ से नही मिली कोई मदद, खुद खंगाले सीसीटीवी –

कार के मालिक ने इस घटना की ऑनलाइन एफ आई आर दर्ज कराई जाए लेकिन दिन बीतते गए और पुलिस के तरफ से कोई मदद नही मिली कार के मालिक ने खुद अपने स्तर पर जगह जगह सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिससे साफ दिख रहा है या i20 कार और फॉर्च्यूनर कार दोनों बड़े ही रफ्तार के साथ घिटोरनी छतरपुर मेहरौली गुड़गांव रोड मैदान गढ़ी जैसे इलाकों से गुजरती जा रही थी हैरानी की बात यह थी कि इस पूरे इलाके में कहीं पर भी पुलिस बेरिकेडिंग नहीं थी जिसके कारण यह शातिर चोर फॉर्च्यूनर कार को ले जाने में सफल रहे।
उसके बाद आकाश ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और फेसबुक पर यह पोस्ट डाला । सोशल मीडिया पर एक शख्स ने खुद को दिल्ली पुलिस का जवान बताते हुए कहा कि अगर आपको आपकी कार चाहिए तो ₹10 हजार रूपये उसके अकाउंट में भेज दें।  ऐसे हालत में आकाश ने तुरंत दिए गए अकाउंट नंबर में ₹10 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए लेकिन कुछ घंटे परेशान होने के बाद पता लगा की यहां भी उसके साथ ठगी की गई है।
यह चोर जितने हाईटेक है उससे भी ज्यादा शातिर है बावजूद इसके दिल्ली पुलिस ना तो बढ़ते ऐसे क्राइम को रोक पा रही है और ना ही चोरी किए गए गाड़ियों का पता लग पा रहा है ऐसी स्थिति में इलाके के लोग ना सिर्फ डरे हुए हैं बल्कि घिटोरनी इलाके की सुरक्षा कैसे हो इस बात को लेकर दिल्ली पुलिस से खासे नाराज भी है।

Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter  and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *