मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शुक्रवार को एक बड़े ड्रग्स पैडलर को गिरफ्तार किया है। इस ड्रग्स पैडलर का रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती से खास कनेक्शन है।
जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के नेतृत्व में काम कर रही एनसीबी ने एक ऑपरेशन में बॉलीवुड को हशीस सप्लाई करने वाली शख्स को पकड़ा। इस बड़े सप्लायर का नाम राहिल विश्राम है।
रिया चक्रवर्ती जिस केस में फंसी हैं उसी मामले की तहकीकात करते हुए समीर वानखेड़े और उनकी टीम को राहिल की डिटेल्स मिलीं जो कि सीधे तौर पर इस नेटवर्क से कनेक्ट होती हैं, जिसके बाद राहिल के वर्सोवा स्थित घर पर छापा मारा गया।
Also Read ड्रग्स मामले में नाम आने पर अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने खटखटाया दिल्ली HC का दरवाजा, याचिका दाखिल कर की ये मांग
गुरुवार को शुरू हुई ये रेड अगले दिन सुबह तक चली,जिसके बाद वहां से उच्च क्वालिटी का हशीस मिली है। ये एक उच्च गुणवत्ता की नारकोटिक ड्रग है जिसका वजन तकरीबन 1 किलो है। इसकी मार्केट में कीमत तकरीबन 3 से 4 करोड़ रुपए होगी।
इसके अलावा राहिल के घर से 4.5 लाख रुपये भी एनसीबी ने सीज किए हैं। शुरुआती पूछताछ में राहिल ने अपने बॉस के बारे में बताया है जो बॉलीवुड को ड्रग्स की सप्लाई करता है। एनसीबी फिलहाल राहिल द्वारा दी गई लीड को फॉलो कर रही है ताकि उनके बॉस को पकड़ा जा सके।
राहिल के बॉस का पकड़ा जाना बॉलीवुड ड्रग सप्लाई चेन को क्रैक करने में एक बड़ी कामयाबी हो सकती है। एनसीबी द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक राहिल का सीधे तौर पर उन तमाम आरोपियों से कनेक्शन है जो इस वक्त न्यायिक हिरासत में हैं।
राहिल के अनुज केसवानी, कैजान और शोविक चक्रवर्ती के साथ सीधे लिंक पाए गए हैं। क्योंकि विश्राम के सीधे बॉलीवुड के साथ लिंक हैं इसलिए एक बॉलीवुड सेलेब्रिटी भी इसमें निशाने पर है। तलवार नाम का एक और पैडलर है जिसके बारे में एनसीबी अभी पड़ताल कर रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
