दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करियप्पा ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर की रैली में परेड का निरीक्षण किया, जिस दौरान पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने यहां अपने संबोधन में कहा कि संविधान में नागरिक कर्तव्य की बात कही गई है, उन्हें निभाना सभी का दायित्व है।
एनसीसी के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां आकर हमेशा सुखद अनुभव होता है, हर किसी को गर्व होता है।
Addressing the NCC Rally. Watch. https://t.co/NZM0oegqGm
— Narendra Modi (@narendramodi) January 28, 2021
पीएम मोदी ने कहा कि जिन देशों में समाज में अनुशासन होता है, वो देश हर क्षेत्र में परचम लहरा जाते हैं। सभी युवाओं को अपने साथ आसपास के लोगों को भी अनुशासन सिखाना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश में जहां भी कोई महत्वपूर्ण काम होता है, वहां हमेशा एनसीसी के कैडेट्स पहुंचते हैं और संकट के वक्त भी मदद करने पहुंचते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि संविधान में नागरिक कर्तव्य की बात कही गई है, उन्हें निभाना सभी का दायित्व है। देश में एक वक्त नक्सलवाद बड़ी समस्या थी, लेकिन लोगों की जागरुकता के कारण नक्सलवाद की कमर टूट गई।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
