नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): आज़ादी की अमृत कहानियां’ सीरीज के तहत रियल लाइफ हीरोज को सम्मानित करने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ नेटफ्लिक्स ने साझेदारी की है। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में आज इस सीरीज को लॉन्च किया है। इस दौरान अपने-अपने क्षेत्र में खास उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया हैं।
एक तरफ जब आजादी के 75 साल के अवसर पर देशभर में जश्न मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ नेटफ्लिक्स और सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ऐसे लोगों का सम्मान करने के लिए साझेदारी की है, जिनकी असाधारण और रीयल लाइफ जिंदगी ने हजारों लोगों को प्रेरणा दी है। इस साझेदारी के तहत ‘आजादी की अमृत कहानियां‘ शीर्षक से प्रेरक लघु वीडियो की एक सीरीज तैयार की जाएगी । केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर की उपस्थिति में आज इस सीरीज को लॉन्च किया गया ।
इस दौरान मंच पर बसंती देवी जोकि, पिथौरागढ़ की पद्म पुरस्कार विजेता पर्यावरणविद् है,कोसी नदी को पुनर्जीवित करने में उनके योगदान के लिए जानी जाती हैं।2017 में पांच दिनों में दो बार माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली दुनिया की पहली महिला होने के लिए सम्मानित अंशु जमसेनपा और भारत में पहली महिला फायर फाइटर हर्षिनी कान्हेकर भी लॉन्च समारोह में मौजूद रही।
इस मौके पर सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने इस पहल को महत्वपूर्ण बताया।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आजादी की अमृत कहानियां वीडियो, मंत्रालय और नेटफ्लिक्स के विभिन्न सोशल मीडिया चैनलों के साथ-साथ दूरदर्शन नेटवर्क पर प्रसारित की जाएंगी। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि आजादी का विचार भारत में महिला मुक्ति के साथ जुड़ा हुआ है और आजादी शब्द उन महिलाओं के लिए व्यापक अर्थ रखता है जिन्हें समाज में रूढ़िवाद और वर्जनाओं से भी लड़ना पड़ता है।
Also Read प्रगति मैदान के आहार मेले में क्यों हुआ हंगामा, मंत्री कार्यक्रम छोड़कर चले गये
इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मंच पर मौजूद तीन महिलाओं की उल्लेखनीय उपलब्धियों की सराहना की और उनका परिचय दिलचस्प अंदाज में देते हुए कहा कि इनकी कहानियां देश भर के लोगों को प्रेरित करेंगी। कार्यक्रम में मौजूद नेटफ्लिक्स की ग्लोबल हेड ऑफ टीवी बेला बजरिया ने कहा, ‘‘महान कहानियां कहीं से भी आ सकती हैं और अक्सर इनके जरिये ऐसे लोगों की दास्तान सामने आती हैं, जिन्होंने मुश्किलों और चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी एक अलग पहचान बनाई।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ साझेदारी में रची गई सीरीज ‘आजादी की अमृत कहानियां’ ऐसे ही प्रेरक लोगों की जिंदगी पर आधारित है। इस सीरीज में ऐसी कहानियों को शामिल किया गया है, जो भारत और दुनिया भर के लोगों को प्रेरित कर सकती हैं। मशहूर अभिनेत्री नीना गुप्ता ने इस सीरीज की कहानियों में सूत्रधार की भूमिका निभाई है । यह सीरीज हमें बताती है कि किस तरह हमारे समकालीन नायकों ने अपने जीवन के प्रेरणास्पद सफर के दौरान तमाम बाधाओं को पार किया और कैसे उन्होंने विज्ञान से लेकर खेल तक अपने-अपने क्षेत्रों में कुछ खास कार्यों को अंजाम दिया और अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई। अपने-अपने क्षेत्र में खास उपलब्धियां हासिल करने वाले ये नायक यहां बता रहे हैं कि उनके लिए आजादी के क्या मायने हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
