देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिलासपुर में ‘AIIMS बिलासपुर’ का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 5 अक्टूबर को 11.30 बजे बिलासपुर में एम्स का उद्घाटन करेंगे। बिलासपुर एम्स की आधारशिला प्रधानमंत्री मोदी ने ही 2017 में रखी थी। PMO के मुताबिक बिलासपुर एम्स का निर्माण 1470 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इसमें 18 स्पेशिएलिटी और 17 सुपर स्पेशिएलिटी डिपार्टमेंट होंगे। साथ ही 18 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और 750 बेड, जिनमें 64 ICU वाले बेड होंगे। यह अस्पताल 247 एकड़ में फैला है और इसमें 24 घंटे इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। PM Narendra Modi
पीएम ने ट्वीट कर दी दौरे की जानकारी पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि अपनी गर्मजोशी और महान संस्कृति के लिए जाने जाने वाले हिमाचल प्रदेश में आकर हमेशा खुशी होती है। मैं कल, 5 अक्टूबर को राज्य में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लूंगा। इसमें शाम को कुल्लू दशहरा समारोह भी शामिल है।
Read also:दिल्ली पुलिस का एक्शन मोड़, दिवाली में पटाखे जलाना पड़ सकता है भारी
जानकारी में बताया गया है अस्पताल ने राज्य के आदिवासी और दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए डिजिटल स्वास्थ्य केंद्र भी स्थापित किया है। साथ ही, काजा, सलूनी और केलांग जैसे दुर्गम आदिवासी और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से अस्पताल द्वारा विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। अस्पताल हर साल एमबीबीएस के लिए 100 छात्रों और नर्सिंग पाठ्यक्रमों के लिए 60 छात्रों को भर्ती करेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
