नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): कई बैठकों के बाद विपक्ष ने अपना राष्ट्रपति उम्मीदवार तय कर लिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और टीएमसी नेता रहे यशवंत सिन्हा को विपक्ष ने अपना संयुक्त उम्मीदवार घोषित किया है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष ने साझा उम्मीदवार के तौर पर यशवंत सिन्हा के नाम का एलान कर दिया है। विपक्ष की बैठक में कुल 15 पार्टियां शामिल हुईं। शरद पवार ने कहा कि टीआरएस, आम आदमी पार्टी और शिवसेना बैठक में नहीं थी, लेकिन तीनों पार्टियां यशवंत सिन्हा का समर्थन करेंगी।
विपक्ष की बैठक के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि विपक्षी दलों ने सर्वसम्मति से फैसला किया है कि यशवंत सिन्हा राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के उम्मीदवार होंगे। जयराम रमेश ने कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए यशवंत सिन्हा का नामांकन 27 जून को 11.30 बजे दिन में होगा विपक्ष ने कहा कि हम बीजेपी, उसके सहयोगियों से राष्ट्रपति के रूप में यशवंत सिन्हा का समर्थन करने की अपील करते हैं ताकि हम एक योग्य ‘राष्ट्रपति’ को निर्विरोध चुन सकें।
Also Read कांग्रेस नेताओ ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की मुलाकात, पूछताछ के दौरान पार्टी सांसदों से पुलिस ‘दुर्व्यवहार’ का उठाया मुद्दा
यशवंत सिन्हा दो बार केंद्रीय वित्त मंत्री रह चुके है। पहली बार वह 1990 में चंद्रशेखर की सरकार में और फिर अटल बिहारी वाजपेयी नीत सरकार में वित्त मंत्री थे।वह वाजपेयी सरकार में विदेश मंत्री भी रहे हैं। वहीं, इस बैठक में शामिल होने से पहले टीएमसी नेता यशवंत सिन्हा ने एक ट्वीट कर बड़े राष्ट्रीय कारणों के लिए टीएमसी के काम से अलग हटने की घोषणा की थी।यशवंत ने ट्वीट कर कहा था कि, जो सम्मान और प्रतिष्ठा दी उसके लिए मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को शुक्रिया करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि अब वो वक्त आ गया है जब पार्टी से हटकर एक बड़े उद्देश्य के लिए काम करना है।
राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 18 जुलाई को होगा जबकि मतगणना के लिए 21 जुलाई की तारीख तय है। मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई, 2022 को समाप्त हो रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
