(योगेंद्र सैनी): राजस्व संबंधी मामलों के त्वरित निपटारे के लिए झज्जर जिला में राष्ट्रीय लोक अदालत की तर्ज पर विशेष राजस्व अदालत का आयोजन किया जाएगा। सामान्य जन मानस की सुविधा के लिए विशेष राजस्व अदालत के माध्यम से वर्षों से लंबित मामलों का आपसी सहमति से निपटारा किया जाएगा। रोहतक मण्डल के आयुक्त जगदीप सिंह ने यह निर्देश सोमवार को झज्जर में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के नीर विश्राम गृह में अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए दिए। मंडल आयुक्त का झज्जर पहुंचने पर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह व एसपी वसीम अकरम ने स्वागत किया।
जगदीप सिंह ने झज्जर में मुख्यमंत्री की घोषणाएं पंचायत चुनाव की तैयारियां, फसल खरीद, जलभराव की समस्या के समाधान, अमृत सरोवर, ऑनलाइन शस्त्र आवेदनों का निपटान, जमाबंदी,अंत्योदय मेला व जिला में जारी विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने मंडल आयुक्त को जिला में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन व राजस्व संबंधी मामलों की विस्तार से जानकारी दी। राजस्व संबंधी मामलों की समीक्षा करते हुए मंडल आयुक्त ने कहा कि रेवेन्यू कोर्ट में अनेक मामलों का निपटारा आसानी से किया जा सकता है इसके लिए दीवाली के उपरांत विशेष राजस्व अदालत का आयोजन किया जाए ताकि लोगों को लंबित मामलों में समय पर न्याय मिल सके।
जिला में जलभराव की समस्या के समाधान के उपायों की समीक्षा करते हुए मंडल आयुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस बारे में स्पष्ट निर्देश दिए है कि आगामी रबी सीजन की बुआई से पहले कृषि क्षेत्रों से जलभराव की समस्या का समाधान किया जाए। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिला में पानी की निकासी के लिए 92 स्थानों पर 237 बिजली चालित, 76 डीजल चालित व 13 वर्टिकल पंप सेट लगाए गए और जल निकासी के कार्य की प्रगति की दैनिक समीक्षा की जा रही है। इसी तरह खरीफ सीजन की फसल खरीद को लेकर भी व्यापक प्रबंध किए गए है। डीसी ने मंडल आयुक्त को मुख्यमंत्री की घोषणाओं से जुड़े कार्यों छुछकवास बाईपास व मातनहेल में सैनिक स्कूल के निर्माण आदि की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया।
Read also:रामलीला देखने गए युवक की चाकू घोपकर हत्या,आपसी रंजिश बनी मौत की वजह
मंडल आयुक्त ने पुलिस विभाग से संबंधित पैरोल व फरलो, सीसीटीवी, शस्त्र लाइसेंस के ऑनलाइन आवेदन, सडक़ सुरक्षा, अनुसूचित जाति आयोग से संबंधित मामलों की जानकारी ली। एसपी वसीम अकरम जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के नियमों के अनुसार संबंधित मामलों में विभाग की ओर से अनुशंसा दी जाती है। जिला के सभी पुलिस स्टेशन में सीसीटीवी कैमरे इंस्टाल कर दिए गए है। जिला में इस योजना के विस्तार पर भी कार्य जारी है। मंडल आयुक्त ने अंत्योदय मेला के लाभार्थियों के आवेदनों पर बैंकों के अधिकारियों को त्वरित निपटान के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि बैंकों के स्तर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही मिले तो उनके क्षेत्रीय व मुख्य कार्यालय को भी पत्र व्यवहार के माध्यम से सूचित किया जाए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
