करनाल(विकास मेहला): करनाल में बसताड़ा टोल प्लाजा पर हुए किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर सियासत गरमाई है। हर राजनीतिक पार्टी इस मुद्दे को भुनाने में जुटी हुई है। कांग्रेस की तरफ से अलग अलग ज़िलों में प्रदर्शन किया गया।
करनाल में कुमारी शैलजा की अध्यक्षता में सरकार को घेरते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए राज्यपाल के नाम प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और करनाल में रोष प्रदर्शन किया गया।
रोष प्रदर्शन सरकार के खिलाफ लाठीचार्ज को लेकर था, उनका कहना था कि सरकार के मंत्री अलग अलग बयान देते हैं, ये सिर्फ लोगों को उलझाने में जुटे हुए हैं , ये सिर्फ ड्रामा कर रहे हैं, ये सरकार किसानों की हितैषी नहीं है।
वहीं, मुख्यमंत्री को घेरते हुए शैलजा ने कहा कि ये अपनी कुर्सी छोड़े, जब ये अपनी सरकार, अपने प्रशासन के लिए ज़िम्मेदारी नहीं हैं, पंजाब की तरफ देख रहे हैं तो उनका यहां कन्ट्रोल नहीं और यहां रहने का उनका कोई अधिकार नहीं है।
सरकार के खिलाफ हर कोई इस मुद्दे को भुनाने में जुटा हुआ है, हर कोई चाहता है कि गरमाई सियासत का फायदा उठाया जाए और किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर सरकार को घेरा जाए।
वहीं, अब देखना होगा कि आगे इस मुद्दे पर हरियाणा की राजनीति क्या करवट लेती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
