(श्याम भाटला): एक ओर हमारी प्रदेश सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा के नये नये आयाम स्थापित करने के बड़े बड़े दावे करती है तो वहीं दूसरी ऒर देश के भविष्य कहे जाने वाले इन होनहार विद्यार्थियों को सड़कों पर उतरकर अपनी जायज मांगों के लिए सरकार की मिन्नतें करनी पड़ रही हैं। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ए बी वी पी के विद्यार्थियों ने जिला सचिवालय पहुंचकर जमकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर की नारेबाजी।
जी हाँ हम बात कर रहे हैं राजकीय महाविद्यालय रेवाडी के उन सैकड़ों छात्र छात्राओं की जिनकी क्लासें पिछले लंबे समय से राजकीय सीनियर सकेंडरी स्कूल के मात्र पांच कमरों में चल रही हैं जिनमे लगभग साढ़े चार सौ विद्यार्थियों को बैठना पड़ता है और शौचालय व पीने के पानी तक कि सुविधा नहीं।इनकी मुख्य मांगे हैं महाविद्यालय के लिए जमीन अलाट करना, महाविद्यालय को नॉन फिजिबल जोन से बाहर करना और जबतक महाविद्यालय के लिए जमीन अलाट नहीं होती तबतक इनकी क्लासें कहीं ऐसी जगह शिफ्ट की जाएं जहां सभी मूलभूत सुविद्याएँ हों।
Read also:सत्येंद्र जैन को HC से झटका, ज़मानत के ट्रांसफर को चुनौती देने वाली याचिका खरिज
ए बी वी पी के सभी छात्रों ने प्रशासन व सरकार को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि जल्द ही इनकी मांगें नहीं मानी गई तो यह कालेज गेट पर ताला लगा अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ जाएंगे जिसके लिए यहाँ का प्रशासन और सरकार जिम्मेदार होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
