चरखी दादरी: संघ लोक सेवा आयोग की नवनियुक्त चेयरपर्सन IAS अधिकारी प्रीति सूदन का चरखी दादरी से पुराना रिश्ता रहा है। उनका जहां पैतृक मकान चरखी दादरी के राव मोहल्ला में है वहीं परिवार के सदस्यों ने बेटी को UPSC की चेयरपर्सन बनने पर नाज है और उन्होंने बेटी की बड़ी उपलब्धि बताया। प्रीती के पिता रिटायर्ड HCS अधिकारी हैं और वे पंचकूला में परिवार के साथ रहते हैं। प्रीती सूदन अपने पिता व पति के साथ लगातार चरखी दादरी पैतृक मैकान पर आती रही हैं।
Read Also: जुलाई में किस वाहन कंपनी ने की सबसे ज्यादा बिक्री, कंपनियों ने जारी किए आंकड़े?
बता दें कि कर्नाटक कैडर की 1983 बैच की IAS प्रीति सूदन चरखी दादरी की निवासी हैं और राव मोहल्ला में उनका पैतृक मकान भी है। प्रीती भारद्वाज को बचपन से ही देश सेवा का जज्बा रहा है। प्रीती भारद्वाज शादी के बाद प्रीती सूदन बन गई। 1983 बैच की IAS प्रीती सूदन चार साल पहले ही रिटायर हुई हैं। अपने कार्यकाल में वह केंद्र सरकार के कई विभागों में कार्यरत रही हैं। प्रीति सूदन भारत सरकार की स्वास्थ्य सचिव के पद पर भी रहीं। उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान मुख्य रणनीतिकार की भूमिका निभाई।
Read Also: ATF-Cylinder Price Hike : महंगा हुआ ATF और LPG सिलेंडर, सरकार ने दिया बड़ा झटका
चरखी दादरी के राव मोहल्ला में प्रीती सूदन का पैतृक मकान पर फलहाल ताला लगा हुआ है। समय-समय पर प्रीती का परिवार घर आते रहते हैं और परिवार के अन्य सदस्यों से भी मिलते हैं। रिटायर्ड HCS अधिकारी ओपीएस राव की बेटी प्रीती सूदन वर्षों पहले पिता के साथ पंचकूला में शिफ्ट हो गई थी। प्रीती की दादी दर्शना भारद्वाज व चचेरे भाई हैफेड के पूर्व डीएम कपील भारद्वाज ने प्रीती की बचपन की यादें ताजा की और बताया कि जब वे केंद्र में हेल्थ सचिव थी तो उनके बेटा का एक्सीडेंट होने पर मदद की थी। कभी कभार उनसे फोन पर भी बातचीत होती हैं और परिवार के बारे में जानकारी लेती हैं।
प्रीती अपने पति व पिता के साथ दादरी में भी आती रही हैं। बेटी अब UPSC की चेयरपर्सन बनकर देश को बेहतर आफिसर देगी। शादी के बाद प्रीती भारद्वाज से प्रीती सूदन बन गई और क्षेत्र का नाम रोशन किया ?
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter