नए संसद भवन की एक्सक्लूसीव तस्वीरें आई सामने,देखिए कितना भव्य है लोकतंत्र का नया मंदिर

( अजय पाल ) – देश का नया संसद भवन बनकर तैयार है। रविवार 28 मई को पीएम मोदी संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर भव्य तैयारी की जा रही है। नई संसद भवन की कुछ आकर्षक तस्वीरे भी सामने आयी।

नया संसद भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। बता दे कि सेंट्रल विस्टा योजना के तहत नये संसद भवन का निर्माण कराया गया है।

पीएम मोदी ने साल 2020 में नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी। टाटा प्रोजेक्ट ने नए संसद भवन का निर्माण कराया किया है। नए संसद भवन के मशहूर आर्किटेक्ट विमल पटेल ने डिजाइन किया है।

बता दे कि नया संसद भवन बडा ही भव्य व सुंदर बनाया गया है। संसद की नई बिल्डिंग सुंदर व मनमोहक है।

नए संसद भवन के तीन गेट है। ज्ञान द्वार शक्ति द्वार ,और कर्म द्वार , वीआईपी , सांसदो, विजिटर्स की एंट्री अलग गेट से होगी। नए संसद भवन में लोकसभा के 888 व राज्यसभा के 300 सांसद के बैठने की व्यवस्था होगी।

पार्लियामेंट की नई बिल्डिंग में राज्यसभा (Rajya Sabha) में 384 और लोकसभा (Lok Sabha) में 888 सदस्यों के बैठने के लिए व्यवस्था की गई है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *