Nuh stone pelting:नरेंद्र सिंह बिजरानिया, एसपी, नूंह: ये यहां से कुछ महिलाएं कुआं पूजन के लिए जा रही थीं, तो शिकायत मिली है कि मदरसे की तरफ से कुछ बच्चों ने उनके ऊपर पत्थर फेंके हैं, जिसके मामले में दोनों समुदाय के लोग यहां पर इकट्ठा हो गए हैं, तो जिसके बाद समझाइश के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को अलग-अलग अपने घरों को भेजा है और जिनके खिलाफ भी, महिलाओं के खिलाफ ये आया है, उस पर हम एफआईआर दर्ज कर रहे हैं और मदरसे के मौलवी को बुलाया गया है और उनको भी तुरंत राउंडअप कर लिया जाएगा और हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि शांति बनाए रखें और जो भी कानून है अपना, तुरंत और त्वरित कार्रवाई होगी और उचित कार्रवाई होगी।
Read also-छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण और आखिरी चरण की 70 सीटों पर मतदान जारी
हम करीब 15-20 लेडीज थीं, उन सभी के पत्थर लगे थे, किसी के सिर में लगा है, किसी के कमर में लगा है, किसी के पैर में लगा है, किसी के हाथ में लगा है, और मैंने लिए भी थे फोटो, इतने मोटे-मोटे पत्थर थे। पुलिस ने कहा कि हरियाणा के नूंह में गुरुवार रात कुछ महिलाओं पर पथराव की वारदात की जांच जारी है। महिलाओं पर पथराव उस वक्त हुआ जब वे पूजा करने के लिए जा रही थीं।नूंह के पुलिस प्रमुख नरेंद्र बिजरानिया ने कहा कि हालात अब शांत है और उस मदरसे के मौलवी को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा जहां से कथित तौर पर पथराव किया गया था।गुरुवार रात एक मस्जिद से कुछ अज्ञात लोगों के कथित तौर पर पत्थर फेंके जाने के कारण कम से कम तीन महिलाएं घायल हो गईं।पुलिस के मुताबिक ये वारदात रात करीब आठ बजकर 20 मिनट पर एक मस्जिद के पास हुई जब कुछ महिलाएं कुआं पूजन के लिए जा रहीं थीं।पुलिस ने बताया कि पूजा करने जा रही महिलाएं जब मस्जिद के पास पहुंचीं तो उन पर कथित तौर पर पथराव किया गया।इससे पहले विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा पर 31 जुलाई को भीड़ के हमले के बाद हुई सांप्रदायिक झड़पों में दो होमगार्ड और एक मौलवी सहित छह लोगों की मौत के कुछ महीने बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया था।
(Source PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
