(अजय पाल) गाजियाबाद की कोर्ट में उस समय हंगामा मच गया । जब एक तेंदुआ कोर्ट परिसर में घुस गया । तेंदुआ ने कोर्ट परिसर में मौजूद कई लोगों पर जानलेवा हमला किया । तेंदुआ के कोर्ट परिसर में घूसने की सूचना मिलते ही पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची । व घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया । अब तेंदुआ को पकड़ लिया गया है । पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
ऐसा बताया जा रहा है कि कोर्ट परिसर के ऑफिस नं 50 के सामने जूता पॉलिश का काम करने वाले सलीम नाम के व्यक्ति पर तेंदुआ ने हमला किया । आईएमटी कालेज की तरफ से दबे पैर तेंदुआ कोर्ट में घुस आया । तेंदुआ को कोर्ट में देखकर हड़कंप मच गया । लोग इधर उधर भागने लगे । मुकदमे की पैरवी करने आए कुछ लोगों पर तेंदुआ ने बुरी तरह से हमला कर लहूलुहान कर दिया । तेंदुए को पकड़ने के लिए अदालत को खाली कराया गया ।वनकर्मियों ने बताया तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम एड़ी चोटी का जोर लगा रही है ।
Read also – अब ATM से निकाल सकेंगे सिक्के, RBI जल्द ही शुरू करेगा पायलट प्रोजेक्ट
कई लोगों को तेंदुआ ने किया जख्मी
गाजियाबाद कोर्ट परिसर में बुधवार शाम एक तेंदुआ अचानक घुस आया । कोर्ट परिसर की पुरानी बिल्डिंग के पास तेंदुए ने दो वकीलों व जूता पॉलिश करने वाले समेत 5 लोगों का घायल कर दिया ।जूता पॉलिश करने वाले व्यक्ति के कान पर तेंदुआ ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । वकीलों व कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई । 4 से 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिर वन विभाग की टीम ने तेंदुआ को पकड़ लिया । तेंदुए को पकड़ने के बाद लोगों ने चैन की साँस ली
10 से 15 जज बिल्डिंग में फसे रहे । तेंदुए की खबर मिलते कोर्ट में काम कर रहे 10 से 15 से कई कोर्ट में फसे रहे ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
