(अजय पाल)India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर सिर्फ दो देशों के लोग नहीं बल्कि पूरी दुनिया के क्रिकेट फैन्स को रहता है । बता दे कि इस बार के वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का मैच शनिवार, 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. अगर आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और बाकी डिटेल्स को जानना चाहते हैं, तो आइए हम आपको सभी जानकारी देते हैं ।
Read also- Jio का बड़ा धमाका, फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया JioBharat B1 4G फोन, 1500 रुपये से भी कम है कीमत
शनिवार को होगा महामुकाबला –भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को विश्व कप 2023 का महामुकाबला खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर दो बजे से होगी। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर विश्व कप के इस संस्करण में जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। रोहित शर्मा की टीम ने अपने पहले मैच में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया था,जबकि दूसरे मैच में अफगानिस्तान को आठ विकेट से शिकस्त दी थी। वहीं, पाकिस्तान ने भारत की तुलना में अपने शुरुआती दो मैचों में कमजोर टीमों को हराया था। बाबर आजम की टीम ने नीदरलैंड और श्रीलंका को शिकस्त दी थी। टीम इंडिया अंक तालिका में तीसरे और पाकिस्तान की टीम चौथे नंबर पर है। जो भी टीम जीतेगी, वह तीसरे स्थान पर आ जाएगी।
जाने कहाँ देख सकते है मैच –भारत-पाकिस्तान के मैच को अगर आप दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में जाकर देखना चाहते हैं,तब आपको भारत के अहमदाबाद में जाना होगा.अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस मैच को खेला जाएगा.अगर आप स्टेडियम में जाकर इस मैच को नहीं देख पाएंगे, तो आप अपने घर में बैठकर टीवी में इस बड़े मैच का मजा ले सकेंगे । भारत-पाकिस्तान मैच टीवी में आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल.पर देख सकते है।लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
