(प्रणय शर्मा): आप कार्यकर्ता संदीप भारद्वाज की खुदकुशी मामले को लेकर बीजेपी ने बड़ा और गंभीर आरोप लगाया है। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा है की दिल्ली के आप कार्यकर्ता संदीप कार्यकर्ता की आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या हुई है। मनोज तिवारी ने मांग की है की इस मामले में उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए ताकि हकीकत सबके सामने आ सके।
आम आदमी पार्टी के नेता संदीप भारद्वाज की खुदकुशी के मामले को लेकर बीजेपी ने एक बड़ी मांग की है, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता संदीप भारद्वाज ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उनकी हत्या हुई है। उन्होंने आरोप लगाया की आप ने पहले संदीप भारद्वाज को टिकट देने का वादा किया था लेकिन ऐन वक्त पर निगम का टिकट पैसे लेकर किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दिया। मनोज तिवारी ने कहा की संदीप भारद्वाज आम आदमी पार्टी के फाउंडर मेंबर मे से एक थे। लेकिन ज़ब टिकट देने की बात आई तो उस वार्ड से टिकट की खरीद फरोख्त की गई जिसे संदीप भारद्वाज सहन नहीं कर पाए क्योंकि उनकी उम्मीदों को गहरा सदमा लगा और उन्होंने आत्महत्या कर ली। मनोज तिवारी ने मांग की कि अब इस मामले में उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके।
Read also: कल साढ़े 9 घंटे चला था आफताब का पॅालीग्राफ टेस्ट, आज भी रहेगा जारी
इस दौरान मनोज तिवारी ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आरोपों का भी जवाब दिया उन्होंने कहा ये AAP के नेताओं की पुरानी स्क्रिप्ट है। मनीष सिसोदिया ने अलग-अलग तारीख में हत्या की बात करते हैं। केवल साल बदलता है, आरोप वही है। मनोज तिवारी ने कहा की सीएम केजरीवाल मनीष सिसोदिया को जेल भजने की बात करते हैं, सिसोदिया हत्या की बात करते हैं। दोनों में क्या चल रहा है।
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार प्रसार का अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। यही वजह है कि राजनीतिक दलों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला पेश कर दिया है देखने वाली बात अब यही होगी कि आने वाले निगम चुनाव में आखिर जनता इस बार किसक साथ देती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
