AFC Asian Cup: सिंगापुर से हारकर 2027 एएफसी एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करने से चूका भारत

AFC Asian Cup

AFC Asian Cup: भारत मंगलवार को तीसरे दौर के क्वालीफिकेशन मैच में सिंगापुर से 1-2 से हारकर 2027 एएफसी एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करने से चूक गया। सिंगापुर ने कोरिया में जन्में आक्रामक मिडफील्डर सोंग उई-यंग के दो गोलों की मदद से मेजबान टीम को करारी शिकस्त दी। लालियांजुआला चांगटे ने 14वें मिनट में गोल कर मेजबान टीम को बढ़त दिला दी थी लेकिन 44वें मिनट में सोंग ने बराबरी गोल कर दिया। इसके बाद सोंग ने 58वें मिनट में विजयी गोल दागा। भारत ने कई मौके गंवाए। AFC Asian Cup

जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हाफ-टाइम ब्रेक तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थीं। पर सोंग के गोल ने सिंगापुर को जीत दिला दी। इससे पहले नौ अक्टूबर को सिंगापुर में पहले चरण में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर रही थीं। AFC Asian Cup

Read Also: Rest In Peace: गोवा के मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री रवि नाइक का दिल का दौरा पड़ने से निधन

दिन के अन्य ग्रुप सी मैच में हांगकांग और बांग्लादेश ने हांगकांग में 1-1 से ड्रॉ खेलकर बराबरी हासिल की। लेकिन यह नतीजा भारत के लिए कोई खास मददगार नहीं रहा क्योंकि उसके इस मैच से पहले तीन मैचों में दो अंक थे। पहले हाफ में भारत का दबदबा रहा और उसने शुरुआत में गेंद पर पूरी तरह से नियंत्रण बनाए जिससे घरेलू टीम ने पहला गोल दागा।

चांगटे ने बॉक्स के किनारे से कुछ दूरी पर गेंद लेकर बाएं पैर से एक बेहतरीन शॉट लगाया जो सिंगापुर के गोलकीपर को छकाते हुए गोलपोस्ट में जा पहुंचा। पर सोंग ने ब्रेक के दोनों तरफ दो गोल दागकर भारतीय उम्मीदों पर पानी फेर दिया। बराबरी के लिए बेताब भारत के मुख्य कोच खलील जमील ने कई बदलाव किए। उन्होंने लिस्टन कोलासो और सुनील छेत्री की जगह रहीम अली और उदांता सिंह को मैदान पर उतारा। AFC Asian Cup

Read Also: सोनम वांगचुक की आज जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

उदांत सिंह और राहुल भेके के शानदार प्रदर्शन के बावजूद ब्रैंडन फर्नांडीस 90वें मिनट में भारत के लिए बराबरी का एक शानदार मौका चूक गए। केवल ग्रुप विजेता ही एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करेगा। हांगकांग और सिंगापुर आठ-आठ अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर हैं। AFC Asian Cup

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *