डेनवर हवाई अड्डे पर विमान में आग लगी, यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया बाहर

America: Plane caught fire at Denver airport, passengers evacuated safely, american airlines plane catch fire, plane caught fire denver airport, plane catch fire video, american airlines plane, plane catch fire, American Airlines plane catches fire, plane fire at Denver Airport, video of plane catching fire, American Airlines News, plane catches fire

America: अमेरिका के डेनवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार 13 मार्च को ‘अमेरिकन एयरलाइंस’ के एक विमान में आग लग गई, जिसके बाद यात्रियों को तुरंत सुरक्षित बाहर निकालने का अभियान चलाया गया। America: 

Read Also: मोगा में शिवसेना समूह के जिला अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

‘फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन’ (FAA) ने बयान में कहा कि कोलोराडो स्प्रिंग्स हवाई अड्डे से डलास फोर्ट वर्थ जा रही उड़ान 1006 को डेनवर की ओर मोड़ दिया गया और चालक दल द्वारा इंजन में खराबी की सूचना दिए जाने के बाद शाम पांच बजकर 15 मिनट पर इसे सुरक्षित रूप से उतारा गया। एफएए ने बताया कि बोइंग 737-800 के इंजन में आग लग गई थी। हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि गुरुवार 13 मार्च की दोपहर जब आग लगी तब विमान, गेट ‘सी38’ पर था।

Read Also: कहीं बारिश की संभावना तो कहीं बर्फबारी का अलर्ट, अलग-अलग रंग दिखा रहा मौसम…

विमानन कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि 172 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों को टर्मिनल पर ले जाया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि अग्निशमन कर्मियों ने शाम तक आग बुझा दी। एफएए ने कहा कि वे इस घटना की जांच करेगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *