Ayodhya Ramlala: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ के जश्न के लिए राम नगरी में भव्य आयोजन किया जा रहा है। उत्सव में हिस्सा लेने के लिए दूर-दूर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे रहे हैं। शनिवार 11 जनवरी से राम मंदिर परिसर में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। वार्षिकोत्सव की शुरुआत यजुर्वेद के पाठ से हुई।
Read Also: छत्तीसगढ़ में IED विस्फोट, नक्सली हमले में घायल हुआ CRPF जवान
बता दें, रामलला के दरबार को खूबसूरत फूलों से सजाया गया है। मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक 11 से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाले इस समारोह में आम लोगों को भी शामिल किया जाएगा, जो पिछले साल ऐतिहासिक समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे। साथ ही करीब 110 आमंत्रित वीआईपी भी इसमें शामिल होंगे। अंगद टीला पर एक जर्मन हैंगर टेंट लगाया गया है। इसमें 5,000 लोगों की मेजबानी के लिए सुविधाएं की गई हैं। आम लोगों को इस भव्य समारोह को देखने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में मंडप और यज्ञशाला में शास्त्रीय सांस्कृतिक प्रस्तुति, अनुष्ठान और दैनिक राम कथा प्रवचन शामिल हैं।
Read Also: Haryana News: रिटायर्ड जज ने वंदे भारत के आगे कूदकर दी जान, जेब से मिला सुसाइड नोट
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने पहले कहा था, “ट्रस्ट ने आम लोगों को आमंत्रित करने का फैसला किया है जो पिछले साल प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे। उन्हें अंगद टीला में तीनों दिन के कार्यक्रमों में शामिल होने की इजाजत दी जाएगी।” ट्रस्ट ने ये भी कहा कि 110 वीआईपी समेत कई मेहमानों को न्योता दिया गया है। इनमें से कई 22 जनवरी, 2024 को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे। 22 जनवरी, 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter