दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति और शराब घोटाला मामले में लगभग 5 महीने से जेल में बंद थे। इस मामले में 13 सितंबर को SC से उन्हें जमानत मिली है। SC से जमानत मिलने के 2 दिन बाद आज दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने AAP मुख्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें संबोधित भी किया। नेताओं को संबोधित करते समय केजरीवाल ने CM पद से इस्तीफा देने की भी बात कही, जिसके बाद राजनीति में सियासी भूचाल आ गया है और लगातार आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चल रहा है।
Read Also: इंडिगो फ्लाइट में फंसे 200 से अधिक यात्री तो एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप!
दो दिन बाद इस्तीफा देंगे केजरीवाल
संबोधन के दौरान केजरीवाल ने अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वह दो दिन बाद अपने CM पद से इस्तीफा दे देंगे और वह तब तक CM पद को नहीं संभालेंगे जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुनाएगी। उन्होंने कहा कि वो जनता के बीच जाएंगे और जब तक जनता ये नहीं कहती कि केजरीवाल ईमानदार हैं तब तक वह CM की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे।
Read Also: Meerut Building Collapse: मेरठ में गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग, 10 लोगों की मौत, कई दबे
केजरीवाल के इस्तीफे पर BJP नेताओं की प्रतिक्रिया
केजरीवाल के इस्तीफे को लेकर सियासत लगातार तेज है। इसी बीच BJP नेता भी लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का भी एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि CM केजरीवाल दो दिन बाद इस्तीफा देंगे और इन दो दिनों में वह विधायक दल की मीटिंग में अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाने के लिए विधायकों को मनाएंगे। साथ ही BJP के एक और नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के इस फैसले को पब्लिसिटी स्टंट कहा है। उन्होंने कहा कि जिस मुद्दे के लिए वह जनता के बीच जाने की बात कर रहे हैं उस मुद्दे पर जनता 2 महीने पहले ही अपना फैसला सुना चुकी है
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

