दिल्ली में करोना हर रोज़ घातक साबित हो रहा है..दिल्ली हर रोज़ अपना ही रिकॉर्ड बनाकर उसके अगले दिन अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रही है…दिल्ली में पिछले 24 घंटे में जितने मामले सामने आए है वो आजतक का सबसे सर्वाधिक है….आकड़ो पर नज़र डालें ।
दिल्ली में कोरोना के मामलों का बना नया रिकॉर्ड
- पिछले 24 घंटे में आए 3137 नए मामले
- दिल्ली में अब कुल 53116 मामले
- दिल्ली में कुल 27512 एक्टिव मामले
- पिछले 24 घंटे में 66 मरीजों की मौत
- दिल्ली में कुल 2035 मरीजों की मौत
- पिछले 24 घंटे में 1828 मरीज ठीक हुए
- दिल्ली में कुल 23569 मरीज ठीक हुए
Read Also – देश में आज कोरोना के 1675 नए केस, 31 लोगों की मौत
दिल्ली में आकड़ो की रफ्तार अब बढ़ती जा रही है लेकिन थोड़ी अच्छी खबर ये है कि दिल्ली करोना का रिकवरी रेट भी पहले के मुकाबले थोड़ा बेहतर हुआ है। दिल्ली करोना का रिकवरी रेट 38 फीसदी रह गया था अब वो 44 फीसदी तक पहुंच गया है। हालांकि एक वक्त दिल्ली का रिकवरी रेट 49 फीसदी तक भी पहुंच चुका है।