Cyber Fraud: जैसे-जैसे त्योहार पास आते हैं, वैसे-वैसे बाजारों में त्योहारों की धूम मचनी शुरू हो जाती है। रक्षाबंधन के त्यौहार की भी तैयारियां पूरी तरह से शुरू हो चुकी हैं। वहीं त्योहार के मौके पर लोगों को ठगने के लिए साइबर अपराधियों ने भी अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एक गलती के चलते आप साइबर अपराधियों की चाल में फंस सकते हैं। आपके त्योंहार को साइबर अपराधियों की नजर लग सकती है। आइए जानते हैं क्या है साइबर अपराधियों की नई चाल ?
Read Also: विनेश फोगाट ने शादी में बेटी बचाने का लिया था आठवां फेरा, अब खुद बेटी को करना पड़ रहा संघर्ष
रक्षाबंधन को कैसे साइबर अपराधियों ने बनाया ठगने का जरिया ?
भाई-बहन के इस त्योहार पर लोगों को शिकार बनाने के लिए साइबर अपराधियों ने काफी सोच-समझकर एक नया हथकंडा अपनाया है। दरअसल, इस पर्व पर कई भाई अपनी बहनों को ऑनलाइन गिफ्ट भेजते हैं। बस इसी चीज का फायदा साइबर अपराधियों द्वारा उठाया जा रहा है। अपने जाल में फंसाने के लिए साइबर अपराधी लोगों को इंडिया पोस्ट के नाम से मैसेज भेजते हैं और कहा जाता है कि पता अधूरा और सही ना लिखा होने की वजह से डिलीवरी में दिक्कत आ रही है। इस तरह के मैसेज के साथ एक लिंक भी अटैच किया जाता है और बताया जाता है कि इस पर क्लिक करके अपना पूरा पता अपडेट कर सकते हैं उसके बाद आपकी डिलीवरी हो जाएगी।
बता दें, कि साइबर अपराधियों के जाल में लोग काफी आसानी से फंस जाते हैं। जो मैसेज साइबर अपराधी भेज रहे हैं उसमें री-डिलीवरी चार्ज के रूप में 25-50 रुपये तक की रकम भेजने को कहा जाता है। कम रकम होने के कारण बिना किसी शंका के लोग आसानी से पेमेंट कर देते हैं। जैसे ही वे अपनी डिटेल भरते हैं, उनके बैंक अकाउंट की पूरी जानकारी ठगों के पास चली जाती है। लिंक पर क्लिक करने के साथ ही उनका फोन हैक कर लिया जाता है।
Read Also: PM मोदी ने किया वायनाड में भूस्खलन प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण, घायलों से मिलने जाएंगे अस्पताल
ऐसे स्कैम से खुद का बचाव कैसे करें ?
अनजान मैसेज और लिंक पर तुरंत रिस्पांस करने की बजाय उसकी पूरी तरह से जांच करें। अगर आप हर लिंक को क्लिक करके उस पर अपनी जानकारी साझा करते हैं तो आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं। अगर कोई आपसे व्यक्तिगत जानकारी शेयर करने को कहता है तो पहले कंपनी से या कस्टमर सपोर्ट से पूरी जानकारी लें और खुद से कोई भी एक्शन ना लें। किसी भी जानकारी के लिए हमेशा परखी हुई वेबसाइट या ऐप का ही प्रयोग करें।