Cybercrime: देश में साइबर अपराध के मामले आए दिन देखने को मिल रहे हैं। अपराधी नए-नए हथकंडे अपनाकर लोगों को बेवकूफ बनाते हैं। पुलिस लगातार लोगों को सतर्क रहने की सलाह देती है। ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि साइबर क्रिमिनल अननोन नम्बर से कॉल करते है और लोगों को अपने झांसे में ले लेते हैं।
Read Also: कारगिल में लंबे वक्त बाद भारी बर्फबारी से राहत
इसी कड़ी में पुलिस ने लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि जब भी किसी के पास Whatsapp पर +92 से कॉल आए तो या तो उसे इग्नोर कर दें या कट कर दें, क्योंकि अगर आप कॉल पिक करते हैं तो आपके फोन के हैक होने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। पुलिस लोगों को सतर्क करते हुए कहा है कि इस प्रकार इंडिया के फोन नम्बर का कोड +91 है उसी तरह पाकिस्तान का कोड +92 है। तो साइबर अपराधियों से बचने के लिए इन कोड नंबरों से आने वाली कॉल्स को ना उठाएं। साइबर अपराधी अक्सर लोगों को ठगने के लिए फोन कॉल्स का इस्तेमाल करते हैं।
Read Also: महाशिवरात्रि से पहले दर्दनाक सड़क हादसा, 3 शिव भक्तों की मौत, 2 घायल
ऐसे में यह जानना जरूरी है कि कौन से नंबरों से आने वाली कॉल्स को उठाना है और कौन से नंबरों से आने वाली कॉल्स को नहीं उठाना है। साइबर अपराधी अक्सर लोगों को अपने बैंक खातों की जानकारी देने के लिए कहते हैं या फिर उन्हें किसी तरह का इनाम जीतने के लिए कहते हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि आप साइबर अपराधियों से सावधान रहें और उनकी कॉल्स को ना उठाएं। इसके अलावा, आप अपने फोन में स्पैम कॉल ब्लॉक करने वाले ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि साइबर अपराधियों की कॉल्स को रोका जा सके।