G.S. Dhillon Birth Anniversary: लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को संविधान सदन के केंद्रीय कक्ष में पूर्व लोक सभा अध्यक्ष, डॉ. जी.एस. ढिल्लों(G.S. Dhillon) की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की है। इस अवसर पर राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, संसद सदस्यों, पूर्व सदस्यों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी डॉ. ढिल्लों को पुष्पांजलि अर्पित की है। लोक सभा के महासचिव, उत्पल कुमार सिंह ने भी डॉ. ढिल्लों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
Read Also: इस्लामी ताकतों ने शेख हसीना को बांग्लादेश छोड़ने के लिए मजबूर किया, कट्टरपंथियों पर बिफरी तसलीमा नसरीन
आपको बता दें, G.S. Dhillon 08 अगस्त 1969 से 17 मार्च 1971 तक और उसके बाद 22 मार्च 1971 से 01 दिसंबर 1975 तक लोक सभा अध्यक्ष रहे। 1 दिसंबर 1975 को उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया तथा केंद्रीय मंत्रिमंडल में पोत परिवहन एवं सड़क परिवहन मंत्री बने। 12 मई 1986 से 14 फरवरी 1988 तक उन्होंने कृषि मंत्री के पद पर अपनी सेवाएँ दीं।
Read Also: NHM कर्मचारियों की हड़ताल पर आमने-सामने सरकार और विपक्ष
अपने सुदीर्घ और प्रतिष्ठित सार्वजनिक जीवन में डॉ. ढिल्लों(G.S. Dhillon) ने योजना आयोग के सदस्य तथा कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त सहित विभिन्न पदों पर देश की सेवा की। डॉ. ढिल्लों का 23 मार्च 1992 को निधन हो गया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter