प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर कहा है कि, “काशी का तेजी से चहुंमुखी विकास हो रहा है। इसी कड़ी में आज विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं काशी के प्रेम का कर्जदार हूं, आज काशी सिर्फ पुरातन ही नहीं, प्रगतिशील भी है।” इस दौरान उनके साथ मंच पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व अन्य नेता मौजूद थे।
Read Also: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बोले- जो ‘विश्व गुरु’ बनना चाहते हैं, वो ‘महंगाई’ और ‘बेरोजगारी’ को कंट्रोल करने में फेल
काशी वासियों को सौगात देकर PM मोदी ने शुक्रवार को कहा कि,”जब विकास होता है तो सुविधाएं कैसे जनता-जनार्दन के पास आती हैं, काशी इसका एक बड़ा उदाहरण है। बीते वर्षों में काशी के तेज इंफ्रास्ट्रक्चर विकास से यहां कमाई-दवाई और आवाजाही की सुविधा बहुत बढ़ी है। इसीलिए यहां आने वाला हर यात्री कह रहा है। पूर्वांचल में सुविधाओं का विस्तार हो रहा है और काशी आज पूर्वांचल के विकास रथ को खींच रही है।
उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश अब सामर्थ्य और सिद्धियों की संकल्प-भूमि बन रहा है! यहां की कला और हुनर अब तेजी से अंतर्राष्ट्रीय पहचान बना रहे हैं। वाराणसी के मेरे परिवारजनों का अपार स्नेह और आशीर्वाद यहां के विकास कार्यों के प्रति उनके अटूट विश्वास को दर्शाने वाला है। देश सेवा का हमारा मंत्र रहा है- सबका साथ सबका विकास। जो लोग सिर्फ सत्ता हथियाने के लिए दिन-रात खेल खेलते रहते हैं, उनका सिद्धांत है- परिवार का साथ, परिवार का विकास।