Haryana News: आज सुबह करीब पांच बजे हरियाणा के करनाल जीटी रोड पर झिलमिल ढाबे के समील अल में एक कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे के कारण कार में सवार दो दोस्त खुद कार में फंस गए। कार में सवार एक व्यक्ति को आसपास के लोगों ने निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन कंडक्टर साइड में बैठा व्यक्ति बुरी तरह से कार में फंसा हुआ था, जिसके चलते उसकी जान चली गई।
Read Also: सेंथिल बालाजी को नहीं मिली राहत, लॉन्ड्रिंग मामले में SC ने फैसला रखा सुरक्षित
बता दें, घटना के दौरान फंसे व्यक्ति को बाहर निकालने के लिए करीब एक घंटे बाद, कार को ट्रक के नीचे से निकालने के लिए क्रेन का उपयोग किया गया, फिर चालक को कार से निकाला गया। इस दौरान वह व्यक्ति मर गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, छतरपुर, दिल्ली निवासी अमन अपने दोस्त अश्विनी (39) के साथ एक कार में चंडीगढ़ जा रहे थे।
Read Also: International Youth Day: अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाने के पीछे क्या है खास मकसद और कब से हुई इसकी शुरुआत? जानिए
वह सुबह करीब पांच बजे जीटी रोड पर झिलमिल ढाबे के पास पहुंचे और नींद की झपकी से उनकी कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। अश्विन इस हादसे में मर गया। अमन अभी अस्पताल में भर्ती है। विकास, सदर थाना जांच अधिकारी, ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। मामले की जांच की जा रही है कि दुर्घटना कैसे हुई थी।