Haryana News: हरियाणा पुलिस ने गुरुवार को पंचकूला की रहने वाली रिटायर्ड महिला प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट करके 1.06 करोड़ रुपये की ठगी मामले में एक आरोपित को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपित का नाम मोहम्मद इरफान है।
Read Also: जेपी नड्डा ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ मल्लिकार्जुन खड़गे की PC पर साधा निशाना
पंचकूला के सब-इंस्पेक्टर सत्येंद्र नरवाल ने कहा, ये एक अहमदाबाद से अरेस्ट किया है बंदा मोहम्मद इरफान करके जो डिजिटल अरेस्ट में अरेस्ट हुआ है। एफआईआर दर्ज हुई थी 112 नंबर पर साइबर थाने में। इसमें एक करोड़ छह लाख रुपये डिजिटल अरेस्ट करके पैसे डलवाएं गए थे और जिस खाते में पैसे डले हैं वो अकाउंट होल्डर है ये। इसके खाते में 90 लाख रुपये गए थे और इन्होंने अपना अकाउंट आगे बेचा हुआ है। आगे मुल्जिम की तलाश है और आगे की जांच जारी है।
Read Also: अडाणी समेत विभिन्न मुद्दों पर आज संसद के मकर द्वार पर INDIA गठबंधन के सांसदों ने किया प्रदर्शन
पुलिस ने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपी भी शामिल हैं और उनकी तलाश की जा रही है। 17 सितंबर को पीड़िता निवासी सुनीला मलिक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे 52 घंटे तक “डिजिटल अरेस्ट” किया गया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपित ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया।