बारिश से पानी में डूबी हरियाणा की साइबर सिटी

बुधवार की बारिश से जहां दिल्‍ली सहित एनसीआर को तापमान से राहत मिली तो वहीं दूसरी ओर कई जगह पानी भरने के कारण जाम लग गया।

 

हरियाणा की साइबर सिटी की बात करें तो यहां पर भी बुधवार को हुई बारिश ने घर में रहने वालों के साथ ही ऑफिस जाने वालों को काफी परेशान किया। शहर के कई हिस्‍सों में जोरदार बारिश के कारण पानी इतना भर गया कि सड़क पर खड़ी पूरी की पूरी गाड़ी भी पानी में डूब गई। करीबकरीब पूरे ही शहर में इतना ज्‍यादा पानी नजर आ रहा था कि सड़कें पूरी तरह से गायब हो गई थीं।

 

पूरे गुरुग्राम में कई सड़कों और गलियों में जलभराव से जनजीवन बेहाल हो गया। गोल्‍फ कोर्स रोड पर बने अंडरपास में बारिश का पानी भरने के कारण गाडि़यां डूब गईं। शीतला माता मंदिर रोड, सोहना रोड, सुभाष चौक, बख्तावर चौक, सेक्टर 46, सेक्टर 54, पटौदी रोड , सेक्टर 34 सहित कई इलाकों में जलभराव हुआ। इसके अलावा शहर के कई और इलाकों में भी कई फुट पानी भर गया। दरअसल, दिल्लीजयपुर हाईवे पर हीरो होंडा चौक से खेड़कीदौला टोल प्लाजा तक बरसाती पानी निकासी के लिए करीब दस किलोमीटर लंबी खुली ड्रेन बनी हुई है। खेड़कीदौला टोल प्लाजा से पहले एसपीआर (सदर्न पेरिफेरल रोड) के साथसाथ बनी हुई एक ड्रेन हाईवे की ड्रेन में जुड़ रही है। वाटिका चौक की तरफ से ने वाला बारिश का पानी इस ड्रेन से होकर हाईवे की ड्रेन तक पहुंचता है और काफी दबाव पैदा करता है। बरसाती नाला उफनने लगता है और हाईवे के निचले इलाकों नरसिंहपुर, बहरामपुर, खेड़कीदौला और मोहम्मदपुर में बाढ़ जैसे हालात हो जाते हैं।

वहीं गुरूग्राम में बारिश से हुए हाल के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने मनोहर सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट भी किया और गुरूग्राम में डूबी हुई सड़कों की फोटो भी शेयर की।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *