दिल्ली में 9 सितंबर से खुलेंगे बार, केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव को LG ने दी मंजूरी

दिल्ली। कोरोना लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक का दौर जारी है। अनलॉक के चौथे चरण में अब 9 सितंबर से देश की राजधानी दिल्ली में बार खुलने जा रहे हैं। केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव को उपराज्यपाल ने गुरुवार को मंजूरी दे दी है।

आपको बता दें, अनलॉक-4 में उपराज्यपाल ने आज केजरीवाल सरकार के दिल्ली में बार खोलने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। मंजूरी मिलने के बाद 9 सितंबर से दिल्ली में पब/बार/रेस्टोरेंट और होटल में शराब सर्व की जा सकेगी। लेकिन इस दौरान केंद्र सरकार के SOP यानी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का भी पालन करना होगा।

पिछले दिनों दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने होटल और साप्ताहिक बाजार खोलने की अनुमति दी थी। वहीं अब सात सितंबर से मेट्रो सेवा भी शुरू हो जाएगी। कोरोना के कहर के बीच धीरे-धीरे सब कुछ खोलने की दिशा में कार्य और योजना पर लगातार मंथन जारी है।

गौरतलब है, बीते मार्च के महीने में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद देशभर में भीड़भाड़ वाले जगहों को बंद कर दिया गया था। हालांकि अब आर्थिक गतिविधियां शुरू हो चुकी है, क्योंकि बंदी के कारण सब कुछ चौपट हो रहा था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter