Mann Ki Baat- पीएम मोदी ने कहा लोकल खिलौने बनाकर भारत को बनाएं आत्मनिर्भर !

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह 11 बजे ऑल इंडिया रेडियो पर मन की बातकार्यक्रम में देश और विदेश में लोगों के साथ अपने विचार साझा किए। यह मासिक रेडियो कार्यक्रम का 68 वां एपिसोड था। एम मोदी हर महीने के अंतिम रविवार को राष्ट्र को संबोधित करते हैं। इस संस्करण में पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत को बल देनें के लिए देशवासियों से लोकल खिलौने के उपयोग से लेकर बनाने तक पर बल देने की अपील की।

आज की Mann Ki Baat की बड़ी बातें !

  • यह बहुत आवश्यक है कि हमारी आज की पीढ़ी, हमारे विद्यार्थी, आज़ादी की जंग हमारे देश के नायकों से परिचित रहे, उसे उतना ही महसूस करे। अपने जिले से, अपने क्षेत्र में, आज़ादी के आन्दोलन के समय क्या हुआ, कैसे हुआ, कौन शहीद हुआ, कौन कितने समय तक देश के लिए ज़ेल में रहा।
  • कुछ दिनों बाद, पांच सितम्बर को हम शिक्षक दिवस मनायेगें। हम सब जब अपने जीवन की सफलताओं को अपनी जीवन यात्रा को देखते है तो हमें अपने किसी न किसी शिक्षक की याद अवश्य आती है।
  • कुछ दिन पहले ही आपने शायद TV पर एक बड़ा भावुक करने वाला दृश्य देखा होगा, जिसमें, बीड पुलिस अपने साथी Dog रॉकी को पूरे सम्मान के साथ आख़िरी विदाई दे रही थी | रॉकी ने 300 से ज्यादा केसों को सुलझाने में पुलिस की मदद की थी ।
  • हमारी सेनाओं में, हमारे सुरक्षाबलों के पास, ऐसे, कितने ही बहादुर श्वान है Dogs हैं जो देश के लिये जीते हैं और देश के लिये अपना बलिदान भी देते हैं। कितने ही बम धमाकों को, कितनी ही आंतकी साजिशों को रोकने में ऐसे Dogs ने बहुत अहम् भूमिका निभाई है। कुछ समय पहले मुझे देश की सुरक्षा में dogs की भूमिका के बारे में बहुत विस्तार से जानने को मिला।
  • ये खबर है हमारे सुरक्षाबलों के दो जांबाज किरदारों की। एक है सोफी और दूसरी विदा। सोफी और विदा भारतीय सेना के श्वान हैं। उन्हें सीडीएस के ‘Commendation Cards’ से सम्मानित किया गया है ।
  • अगर आपको गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल के Statue of Unity जाने का अवसर मिला होगा, और कोविड के बाद जब वो खुलेगा और आपको जाने का अवसर मिलेगा, तो, वहां एक unique प्रकार का पोषण पार्क बनाया गया है।
  • पोषण का मतलब केवल इतना ही नहीं होता कि आप क्या खा रहे हैं, कितना खा रहे हैं, कितनी बार खा रहे हैं । इसका मतलब है आपके शरीर को कितने जरुरी पोषक तत्व मिल रहे हैं।
  • पूरे देश में सितम्बर महीने को पोषण माह – Nutrition Month के रूप में मनाया जाएगा।
  • एक App है कुटुकी। ये छोटे बच्चों के लिए ऐसा interactive app है जिसमें गानों और कहानियों के जरिए बात-बात में ही बच्चे math science में बहुत कुछ सीख सकते हैं। इसमें एक्टिविटी भी हैं, खेल भी हैं।

Also Read- देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 3542733 हुई

साल 2014 के आम चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने थे तो उसके बाद 3 अक्‍टूबर 2014 को पीएम मोदी ने पहली बार मन की बात के जरिये देश और विदेश के भारतीयों के साथ अपने मन की बात की थी जिसके बाद से लगातार हर महीने के आखिरी रविवार को पीएम मोदी देशवासियों के साथ मन की बात करते रहे हैं। वहीं देश की जनता भी पीएम मोदी से मन की बात में जुड़ती है और चुनिंदा लोगों को मन की बात में पीएम मोदी से बात करने का मौका भी मिलता है।

Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *