Manish Sisodia on BJP: आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने लक्ष्मण को राम से अलग करने की कोशिश की है, लेकिन दुनिया के किसी रावण में इतनी ताकत नहीं है कि लक्ष्मण को राम से अलग कर सके।दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल ने जंतर-मंतर पर पहली ‘जनता की अदालत’ की, जिसमें एएपी नेता मनीष सिसोदिया ने भी हिस्सा लिया।
Read also – खाना खाते समय ज्यादा प्यास लगना, हो सकते हैं कैंसर के संकेत
दिल्ली की जनता के लिए काम किया – मैंने उनको कहा भाजपा वालों को जवाब दिया कि आप लक्ष्मण को राम से अलग करने की कोशिश कर रहे हो, करना भी मत, कोई दुनिया के किसी रावण में ताकत नहीं है कि लक्ष्मण को राम से अलग कर सके। मैंने सर से कहा कि अगर आपके दिल में है, तो मेरे दिल में भी यही बात है।
Read also – जो बाइडन से मुलाकात के दौरान PM ने किया कुछ ऐसा कि उनके विरोधी भी करने लगे तारीफ!
मनीष सिसोदिया ईमानदार है ? मैंने भी पिछले 10 साल में आपके साथ कदम से कदम मिलाते हुए दिल्ली की जनता के लिए ईमानदारी से काम किया है। दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए स्कूल बनवाके, यूनिवर्सिटी बनवा के ईमानदारी से काम किया है। मैंने कहा सर जो आपके दिल की बात है, वो ही मेरे दिल की भी बात है कि अब कुर्सी के एजुकेशन मिनिस्टर या डिप्टी सीएम की तभी बैठूंगा जब जनता कहेगी मनीष सिसोदिया ईमानदार है।”
