Farmer: पंजाब के किसान अपनी मांगों को लेकर बुधवार को चंडीगढ़ में केंद्र सरकार के साथ बैठक करेंगे। केंद्र सरकार के साथ ये बैठक 19 मार्च को होगी। पंजाब के CM के साथ किसानों की पिछली बैठक तीन मार्च को हुई थी, लेकिन भगवंत मान अचानक बैठक छोड़कर चले गए थे।
Read Also: गुजरात: सुनीता विलियम्स के पैतृक गांव के लोगों को अंतरिक्ष से उनकी सुरक्षित वापसी का इंतजार
पंजाब के किसानों ने केंद्र सरकार के कृषि विपणन पर राष्ट्रीय नीति ढांचे के मसौदे को खारिज कर दिया है। इसमें स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी दी गई है। वे मांग कर रहे हैं कि पंजाब सरकार उनके पक्ष में कृषि नीति बनाए और चाहते हैं कि राज्य सरकार कम पानी की जरूरत वाली फसलों की खेती को बढ़ावा दे। वे बासमती चावल, मक्का, मूंग और आलू समेत छह फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद की गारंटी भी चाहते हैं। किसानों ने 26 मार्च को पंजाब विधानसभा के समक्ष आंदोलन की चेतावनी दी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
