Viral Video: दिन हो या रात अब महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं रहीं?हमेशा यही कहा जाता है कि महिलाएं रात में बाहर न निकलें, अकेली न जाएं. पर उन हैवानों का क्या जो दिन के उजाले में, भीड़भाड़ वाली जगहों पर भी अपनी घटिया सोच का प्रदर्शन करने से नहीं कतराते?हाल ही में राजस्थान के माउंट आबू के दिलवाड़ा जैन मंदिर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है.
Read also- उत्तराखंड: सिलक्यारा सुरंग के पास बना बाबा बौखनाग का भव्य मंदिर, प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचे CM धामी
एक महिला मंदिर में अपने माता-पिता का इंतज़ार कर रही थी। तभी एक बुजुर्ग आदमी जिसे देखकर कोई भी उसे आदर दे लेकिन उस बुजुर्ग आदमी ने ऐसी हरकत की जिसे देखकर हर कोई शर्मसार हो जाए. उस बुजुर्ग आदमी ने चुपके से उस महिला की टांगों की तस्वीरें खींचनी शुरू कर दीं। महिला ने रंगे हाथ पकड़ा लिया । महिला ने जब इस शख्स को ये हरकत करते देखा, तो वो तुरंत उसके पास गई और उसका फोन चेक किया। जब महिला ने शख्स से पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, तो वो बस जवाब देता है, ‘कुछ नहीं किया, लो डिलीट कर दिया।.Vira
ये वीडियो इंस्टाग्राम पर @anurag111407 नाम के यूजर ने पोस्ट किया, जिसमें उसने अपनी दोस्त के साथ हुई इस हरकत को रिकॉर्ड करके पोस्ट किया और मामले की जानकारी दी। वीडियो में महिला उस बुजुर्ग आदमी से सवाल करती है कि उसने बिना अनुमति के उसकी तस्वीर क्यों ली। शुरुआत में वो व्यक्ति किसी भी गलत काम से इंकार करता है, लेकिन जब महिला उसे फोन की गैलरी दिखाने को कहती है, तो उसमें साफ-साफ लड़की की टांगों की तस्वीर दिखाई देती है।
Read also- MP के हरदा में गुर्जर समाज का सख्त फैसला, शादी में DJ बजा या सड़क पर नाची महिलाएं तो लगेगा 11 हजार जुर्माना
वीडियो शेयर करने वाले अनुराग ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरी दोस्त माउंट आबू के दिलवाड़ा जैन मंदिर में अपने माता-पिता का इंतजार कर रही थी, जब एक बूढ़ा आदमी उसे घूरने लगा और बिना उसकी अनुमति के उसकी टांगों की तस्वीरें खींच ली।’ इस वीडियो को देख लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं एक यूजर का कहना कि ‘जब मेरी दोस्त ने उसे गैलरी दिखाने को कहा, तो उसने तस्वीरें डिलीट कर दीं, लेकिन वहां बैठा कोई भी व्यक्ति मदद के लिए आगे नहीं आया। ये घटना एक पब्लिक और धार्मिक स्थान पर दिन के उजाले में हुई, फिर भी महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा का कोई पालन नहीं हुआ।