T20 2024: फिल साल्ट की हाफ सेंचुरी और जॉनी बेयरस्टो की बदौलत इंग्लैंड ने गुरुवार यानी की आज 20 जून को सेंट लूसिया में ग्रॉस आइलेट के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में साल्ट ने दमदार पारी खेली और वेस्टइंडीज को धूल चटाते हुए 8 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। T20 2024:
Read Also: गाड़ी से हूटर हटा रही पुलिस से अखिलेश ने मांग लिए कागज, फिर काटा 2 हजार का चलान
इंग्लैंड ने बिना ज्यादा परेशानी के टारगेट को पा लिया। हालांकि 10 ओवर तक हालात उतने अच्छे नहीं थे, लेकिन बेयरस्टो की शानदार पारी ने मैच में जान डाल दी। बीच के ओवरों में दो विकेट गिरने के बाद साल्ट की रफ्तार कम हो गई, लेकिन बेयरस्टो कमाल दिखाते रहे। बाद में साल्ट ने जोर पकड़ा और रोमारियो शेफर्ड के ओवर में 30 रन लेकर इंग्लैंड को मैच जिता दिया।
Read Also: फाइनल में पहुंची भारतीय कंपाउंड महिला तीरंदाजी, वर्ल्ड कप में स्वर्ण पदक की हैट्रिक लगाने पर निगाहें
वेस्टइंडीज की ओर से निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल और शेरफेन रदरफोर्ड ने शानदार बैटिंग की और टीम का स्कोर 180 रन तक पहुंचा दिया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। इस जीत के साथ सुपर एट में इंग्लैंड की जगह मजबूत हुई है। हालांकि ग्रुप मैच में इंग्लैंड का खेल अच्छा नहीं रहा, जबकि वेस्टइंडीज ने ग्रुप मैच में कई टीमों को हराया था। लेकिन इस बार पांसा उल्टा हो गया।