Uttar Pradesh: कल्पना कीजिए कि कोई श्रद्धालु पवित्र नगरी अयोध्या पहुंचे, और उसे गंतव्य तक जाने का रास्ता नहीं मालूम हो, राम लला मंदिर में आरती के समय की जानकारी न हो, या दूसरे तीर्थ स्थान जानने के साधन का अता-पता न हो, तो क्या होगा ?
Read Also: Punjab News: अमृतसर में नार्को हवाला रैकेट का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार
ऐसी तमाम आशंकाओं को दूर करने के लिए अयोध्या में खास इंतजाम किए गए हैं। प्रदेश सरकार ने श्री अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के साथ मिलकर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरे शहर में डिजिटल कियोस्क डिस्प्ले सिस्टम लगाया है। होटल और रेलवे स्टेशन जैसे महत्वपूर्ण जगहों पर लगे कियोस्क वास्तविक समय में मंदिरों, आरती के समय, घाटों और यातायात सुविधाओं के बारे में जानकारियां देते हैं। श्रद्धालुओं को हवाई और रेल संपर्क, नजदीकी आवास सुविधा और दूसरे प्रमुख पर्यटन स्थलों की भी जानकारी मिलती है।
Read Also: IPL-2025: RCB से होगा PBKS का अगला मुकाबला, जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी श्रेयस की टीम
लोगों ने इस पहल का दिल खोल कर स्वागत किया है। उनका मानना है कि इससे आगंतुकों को शहर में उपलब्ध सुविधाओं और यहां की समृद्ध संस्कृति के बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी। दिन-प्रतिदिन अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में ये पहल तकनीक के जरिये आस्था संतुष्ट करने की नायाब कोशिश है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
