VIP Number: ये दुनिया बड़े-बड़े शौक रखने वाले शौकीनों से भरी पड़ी है। इसी का एक छोटा सा उदाहरण चंडीगढ़ में नए वाहनों के लिए फैंसी नंबर की ई-नीलामी के दौरान देखने को मिला। यहां महंगे शौक रखने वाले लोगों ने अपने मनपसंद वाहन नंबर को लेने के लिए जमकर पैसे उड़ाए। इसके चलते प्रशासन ने 4 करोड़ 8 लाख रुपये से ज्यादा का राजस्व इकट्ठा कर लिया। VIP Number
Read Also: MEA: विदेश मंत्रालय ने शेयर की PM मोदी के जापान और चीन दौरे के शेड्यूल की जानकारी
आपको बता दें, नए वाहनों में फैंसी नंबर लगाने का काफी क्रेज बढ़ गया है। इसको लेकर चंडीगढ़ वालों के भी महंगे शौक देखने को मिले हैं तभी तो एक हुजूर ने तो अपनी गाड़ी का नंबर ही इतने में खरीद डाला कि जितने पैसे में वो नंबर मिला उतनी कीमत में वो दो लग्जरी कार खरीद सकते थे। एक शख्स ने CH01 DA 0001 की बोली 36 लाख 42 हजार रुपये के करीब लगाई गई और अपना मनपसंद वाहन नंबर प्राप्त किया। इस दौरान प्रशासन भी अपने इन फैंसी वाहन नंबरों को बेचकर अपना राजस्व बढ़ाने में जुटा रहा। 4 दिन तक चली इस ई-नीलामी में प्रशासन ने 4 करोड़ 8 लाख रुपये से ज्यादा का राजस्व इकट्ठा किया है। VIP Number
फैंसी वाहन नंबरों की इस ई-नीलामी में कुल 577 पंजीकरण नंबर नीलाम किए गए हैं। प्रशासन के पंजीकरण और लाइसेंसिंग प्राधिकरण (आरएलए) कार्यालय ने 19 से 22 अगस्त तक नई श्रृंखला और पिछली श्रृंखला के बचे हुए फैंसी और विशेष पंजीकरण नंबरों की ई-नीलामी आयोजित की थी। इस नीलामी में सबसे ज्यादा महंगा नंबर 0001 बिका है जो कि 36 लाख 42 हजार रुपये में बिका है। फैंसी वाहन नंबर की नीलामी में यह अब तक का सबसे महंगा नंबर हो सकता है। इसके बाद CH01 DA 0003 नंबर 17 लाख 84 हजार रुपये के करीब में नीलाम हुआ है। VIP Number
Read Also: Voter Rights Yatra: बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा जारी, आने वाले दिनों में विपक्ष के कई दिग्गज होंगे शामिल
गौरतलब है, ‘द सिटी ब्यूटीफुल’ यानी चंडीगढ़ के लोग अपने वीआईपी स्टेटस के लिए जाने जाते हैं। यही वजह है कि शहर के लोगों में अपने वाहनों के लिए फैंसी नंबर खरीदने का ऐसा क्रेज देखने को मिल रहा है। ऐसा कई बार हुआ है कि वाहन मालिक वीआईपी नंबर के लिए वाहन की कीमत से भी कई ज्यादा रुपये खर्च कर देता है। फैंसी नंबर पाने के लिए लोगों में ऐसा जुनून है कि लोग वाहन की कीमत से भी ज्यादा रुपये खर्च करने से परहेज नहीं कर रहे हैं। VIP Number