Athiya Shetty: अभिनेत्री अथिया शेट्टी और उनके पति, क्रिकेटर केएल राहुल ने शुक्रवार को अपनी नवजात बेटी इवाराह का नाम घोषित किया।दोनों ने राहुल के 33वें जन्मदिन के मौके पर नाम और उसके मतलब का खुलासा करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया।पोस्ट में राहुल इवाराह को पकड़े हुए हैं और अथिया उसे देख रही हैं।
Read also-दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने भारत मंडपम में आयोजित ‘राइड एशिया: ईवी एग्जिबिशन’ का किया उद्घाटन
कैप्शन में लिखा है, “हमारी बच्ची, हमारा सब कुछ। इवाराह ~ भगवान का तोहफा।”32 साल की अथिया और राहुल ने 2019 में डेटिंग शुरू की, लेकिन आधिकारिक तौर पर अपने रिश्ते का ऐलान 2021 में किया। उन्होंने 23 जनवरी 2023 को शादी कर ली।दंपति ने 24 मार्च को बच्चे को जन्म दिया था।
Read also-ट्रैविस हेड IPL में 1000 रन बनाने वाले बने दूसरे खिलाड़ी, तोड़ा सहवाग का रिकॉर्ड
2023 में हुई थी अथिया-राहुल की शादी
एक कॉमन फ्रेंड के जरिए अथिया और राहुल साल 2019 में पहली बार मिले थे. दोनों के बीच दोस्ती हो गई और फिर दोनों का रिश्ता प्यार में तब्दील हो गया. देखते ही देखते ये रिश्ता शादी के मंडप तक आ गया. राहुल और अथिया ने साल 2023 में धूमधाम से शादी रचाई थी. वहीं अब दोनों पैरेंट्स भी बन चुके हैं.