अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी‘ की सफलता और 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में नेशनल अवॉर्ड मिलने से एक ओर जहां फिल्म से जुड़े लोगों और फैंस में खुशी की लहर है वहीं इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार दिए जाने पर सियासत भी गरमाई हुई है।
Read Also: UP: यमुना नदी में आई बाढ़ से औरैया जिले के कई गांव जलमग्न, किसान कर रहे मुआवजे की मांग
‘द केरल स्टोरी’ को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने से केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन भी निराशा जाहिर कर इसकी आलोचना की है। CM पिनराई विजयन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर किए पोस्ट में कहा कि, “केरल की छवि धूमिल करने और सांप्रदायिक नफ़रत के बीज बोने के स्पष्ट इरादे से, घोर गलत सूचना फैलाने वाली एक फिल्म को सम्मानित करके, #राष्ट्रीयफिल्मपुरस्कारों के निर्णायक मंडल ने संघ परिवार की विभाजनकारी विचारधारा में निहित एक कथानक को वैधता प्रदान की है। केरल की वह भूमि जो हमेशा सांप्रदायिक ताकतों के विरुद्ध सद्भाव और प्रतिरोध का प्रतीक रही है, इस निर्णय से घोर अपमानित हुई है। केवल मलयाली ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले सभी लोगों को सत्य और हमारे प्रिय संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए अपनी आवाज़ उठानी चाहिए।”
कांग्रेस महासचिव एवं केरल के अलप्पुझा से सांसद केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को कहा कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना इस बात का एक उदाहरण है कि BJP किस तरह नफरत को प्रायोजित करती है और इसे बढ़ावा देती है। उन्होंने कहा, ‘‘ये फिल्म ‘कूड़ेदान’ में फेंक दिए जाने लायक है और यह ‘एक घटिया एजेंडा’ फैलाती है और मेरे खूबसूरत राज्य केरल को बदनाम करती है।’’
Read Also: HKRNL में कार्यरत अस्थायी कर्मचारियों नहीं हटाया जाएगा, हरियाणा सरकार ने किया दुष्प्रचार का खंडन
केरल के अलप्पुझा से सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना इस बात का सबसे शानदार उदाहरण है कि BJP सरकार किस तरह नफरत को प्रायोजित करती है और बढ़ावा देती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केरल अपने ही देश की सरकार से मिले इस अपमान को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।’’