Cricket Update: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। वे अब ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज कपिल देव को भी पीछे छोड़ा दिया है।
Read Also: Uttar Pradesh: सोनभद्र में दर्जनों बुजुर्ग खुद को जिंदा साबित करने के लिए लगा रहे सरकारी दफ्तरों के चक्कर
टेस्ट में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बुमराह ने बुधवार को ब्रिस्बेन के गाबा ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन मार्नस लाबुशेन को आउट कर ये कारनामा किया। बुमराह के नाम ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर अब 52 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने में सिर्फ 10 टेस्ट लगाए। इससे पहले कपिल देव ने 11 टेस्ट में 51 विकेट लिए थे। वहीं पाकिस्तानी तेज गेंदबाज सरफराज नवाज के नाम 50 विकेट दर्ज हैं।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया में सबसे कामयाब भारतीय गेंदबाजों में 49 विकेट के साथ अनिल कुंबले तीसरे, 40 विकेट के साथ रविचंद्रन अश्विन चौथे और 35 विकेट हासिल कर बिशन सिंह बेदी पांचवें नंबर पर हैं।
Read Also: Madhya Pradesh: “डिजिटल अरेस्ट” गिरोह को कमीशन पर मुहैया कराया बैंक खाता, चार छात्र गिरफ्तार
मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुमराह अब तक तीन टेस्ट में कुल 21 विकेट झटक चुके हैं। ये ऑस्ट्रेलिया के दौरे में किसी भारतीय की तरफ से छठा सबसे बेहतरीन आंकड़ा है। इसमें दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा शामिल है।
21 शिकार कर बुमराह ने 2018-19 सीरीज में हासिल किए अपने विकेटों की बराबरी भी कर ली है। साथ ही वे ऑस्ट्रेलिया के दो अलग-अलग दौरों में 20 से ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए। अनिल कुंबले ने ये कारनामा सबसे पहले किया था। उन्होंने 2003-04 में 24 विकेट और 2007-08 सीरीज में 20 विकेट हासिल किए थे। जसप्रीत बुमराह
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
