दिल्ली में सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को एक मालगाड़ी के दस डिब्बे पटरी से उतर गये। इस हादसे में एक कूड़ा बीनने वाले की मौत हो गई है। अधिकारियों ने ये जानकारी दी।रेलवे पुलिस के अधिकारी ने बताया कि 70 वर्षीय कूड़ा बीनने वाले का शव एक डिब्बे के नीचे से बरामद किया गया जिसकी पहचान रफीक के तौर पर की गई है। उन्होंने बताया कि वे रेलवे के रखे गए ठेकेदार के तहत तीन दूसरे कर्मचारियों के साथ काम कर रहा था।अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में रफीक के साथी सुरक्षित हैं।
Read also-सरकार और किसान संगठनों के बीच आज अहम बैठक, MSP समेत इन मुद्दों पर हो सकती है बात
डिप्टी पुलिस कमिश्नर (रेलवे) के.पी.एस. मल्होत्रा ने कहा कि सहकर्मियों से पूछताछ और दुर्घटनास्थल की जांच के दौरान प्रथम दृष्टया कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई है।ये घटना शनिवार को सुबह उस समय हुई जब ट्रेन जखीरा फ्लाईओवर के नीचे से गुजर रही थी।रेलवे पुलिस के एक दूसरे अधिकारी ने कहा कि घटना में 10 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं और बचाव अभियान जारी है।बचाव कार्य के लिए रेलवे पुलिस और दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।अधिकारी ने बताया कि मालगाड़ी में लोहे की शीट के रोल लदे थे जो मुंबई से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी।
अधिकारी ने बताया कि फोरेंसिक विशेषज्ञ के साथ मोबाइल क्राइम टीम को भी बुलाया गया है जो घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने और कानून व्यवस्था की हालात बनाए रखने के लिए पुलिस के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे।अधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था सामान्य है और रेलवे की प्रक्रियाओं और बचाव अभियान के बाद पटरी पर ट्रेन परिचालन फिर से शुरू किया जाएगा।
(SOURCE PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
