Dehradun-उत्तराखंड के देहरादून जिले के जाखन गांव में भारी बारिश के बाद भूस्खलन और मिट्टी के कटाव की वजह से नौ घर ढह गए। ये हादसा दिन के वक्त हुआ और घर में रहने वाले सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे।
हालांकि कुछ जानवर मलबे में दब गए, जिन्हें बचाने में एसडीआरएफ की टीमों ने मदद की।
इलाके से विधायक मुन्ना सिंह चौहान और देहरादून के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने जिले के अधिकारियों के साथ हालात का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया।
Read also-आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस आलाकमान ने झारखंड के पार्टी नेताओं के साथ बैठक की
दिलीप सिंह कंवर, एसएसपी, देहरादून ने कहा कि “भूस्खलन हुआ है। 15-16 परिवार हैं, नौ मकान पूरी तरह ध्वस्त हुए हैं, सात गौशालाएं नष्ट हो गई हैं, करीब 50 से 60 लोगों को पुलिस, एसडीआरएफ और प्रशासन के लोगों ने सेफ्ली निकाल लिया है। अस्थायी तौर पर उनके लिए व्यवस्था की गई है।”
हालांकि कुछ जानवर मलबे में दब गए, जिन्हें बचाने में एसडीआरएफ की टीमों ने मदद की।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
