नवा रायपुर में आयोजित 60वीं DGP-IGP कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ दौरे पर PM मोदी

PM

छत्तीसगढ़ में पुलिस महानिदेशकों/महानिरीक्षकों(DGP-IGP) के अखिल भारतीय सम्मेलन के 60वें संस्करण में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीती रात नवा रायपुर पहुंच गए हैं। इसका उद्देश्य ‘सुरक्षित भारत’ (Surakshit Bharat) के लिए एक भविष्योन्मुखी खाका तैयार करना है। इस कॉन्फ्रेंस के अंतिम दिन PM मोदी विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे। यह सम्मेलन 28 से 30 नवंबर 2025 तक IIM रायपुर में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें PM मोदी 29 और 30 नवंबर को शिरकत करेंगे। PM

Read Also: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद परिसर में आज 37वें संसदीय इंटर्नशिप कार्यक्रम 2025 को संबोधित किया

आपको बता दें, इस वर्ष छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में आयोजित 60वीं DGP-IGP कॉन्फ्रेंस के 60वें संस्करण की थीम ‘विकसित भारत: सुरक्षा आयाम’ है, जिसका उद्देश्य ‘सुरक्षित भारत’ के लिए एक भविष्योन्मुखी खाका तैयार करना है। इस सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीते दिन 28 नवंबर को किया है। इस उच्चस्तरीय सुरक्षा सम्मेलन में देश की प्रमुख सुरक्षा चुनौतियों पर व्यापक चर्चा हो रही है। प्रमुख एजेंडा बिंदुओं में शामिल हैं। PM

इस सम्मेलन में विशेष रूप से बस्तर जैसे प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलवाद के खिलाफ अंतिम प्रहार की रणनीतियों पर जोर दिया जा रहा है। आतंकवाद का मुकाबला करने के उपायों पर भी मंथन किया जाएगा। साइबर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसिंग में फोरेंसिक विज्ञान और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के उपयोग को बढ़ावा देने पर भी चर्चा होगी। वहीं महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने और प्रभावी आपदा प्रबंधन रणनीतियों पर भी बात होगी। इसके साथ ही आंतरिक सुरक्षा के लिए सीमा प्रबंधन और नशीले पदार्थों के व्यापार पर नियंत्रण करना भी इस सम्मेलन का एक प्रमुख एजेंडा है। PM मोदी इस सम्मेलन के दौरान विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे और समापन सत्र को भी संबोधित करेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *