लेखा-जोखा 2025 : ऐतिहासिक जीत, बड़े फैसले और भारत की पांच यादगार तस्वीरें

लेखा-जोखा 2025, #SportsInIndia, #IndianSports2025, #GoldenMoments, #SportsAchievements, #AthleteSpotlight, #SportsHistory, #InspiringAthletes, #GameChangers, #FutureOfSports, #SportsPhotography,

लेखा-जोखा 2025: लेखा-जोखा 2025 में भारतीय खिलाड़ियों ने दुनिया के अलग-अलग कोने में हुए बड़े-बड़े टूर्नामेंटों और मुकाबलों में ऐतिहासिक कामयाबियां दर्ज कर तिरंगा लहराया और करोड़ों भारतीयों को यादगार लम्हे संजोने का मौका दिया। लंबे समय से कायम रिकॉर्ड टूटने से लेकर युवा सितारों के अपनी पहचान बनाने तक, अलग-अलग खेलों में एथलीटों ने ऐसे प्रदर्शन किए जो महज पदक जीतने से कहीं ज्यादा थे। खेल के मैदान पर दिखीं ऐसे ही पांच सुनहरी तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं जिन्होंने अपना असर छोड़ा। लेखा-जोखा 2025 लेखा-जोखा 2025 लेखा-जोखा 2025

भारत पर छाया फुटबॉलर लियोनेल मेसी का खुमार- अर्जेंटीना के मशहूर फुटबॉलर लियोनेल मेसी का ऐतिहासिक भारत दौरा 2025 का सबसे खास पल रहा। मेसी चार शहरों के गोट इंडिया टूर पर आए। इस दौरान उन्होंने कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली का दौरा किया। हर जगह उनके प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह दिखा और उन्होंने मेसी को सिर-आंखों पर बिठाया। ग्लोबल सुपरस्टार ने मुंबई में लेजेंड सचिन तेंदुलकर और सुनील छेत्री से मुलाकात की, देश भर में मौजूद अपने प्रशंसकों से बातचीत की और मिनर्वा एकेडमी के अंडर-14 फुटबॉल सितारों को सम्मानित किया, जिससे जबरदस्त उत्साह की लहर दौड़ गई।

Read also- बरेली में हिंदू कार्यकर्ताओं ने ‘लव जिहाद’ का आरोप लगाकर छात्रा की जन्मदिन पार्टी में हंगामा किया; पुलिस ने की कार्रवाई

भारत को मिली 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी- अहमदाबाद को औपचारिक रूप से 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी का अधिकार मिल गया है। इस फैसले को ब्रिटेन के ग्लासगो में हुई जनरल असेंबली में 74 कॉमनवेल्थ देशों के प्रतिनिधियों ने मंजूरी दी। इससे कॉमनवेल्थ गेम्स को भारत में दूसरी बार आयोजित करने का रास्ता साफ हो गया। इससे पहले नई दिल्ली ने 2010 में इसकी मेजबानी की थी। इस फैसले से 2036 में ओलंपिक की मेजबानी करने की देश की महत्वाकांक्षा को भी मजबूती मिली है।

विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप- नई दिल्ली 2025 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए दुनिया भर से 1,000 से ज्यादा पैरा एथलीट भारत में इकट्ठा हुए। ब्राजील 15 गोल्ड, 20 सिल्वर और नौ ब्रॉन्ज मेडल के साथ ओवरऑल मेडल टेबल में टॉप पर रहा।दो बार के पैरालंपिक चैंपियन सुमित अंतिल और हाई जंपर निशाद कुमार सहित भारतीय एथलीटों ने अपनी धरती पर शानदार प्रदर्शन किया।

नीरज चोपड़ा क्लासिक- भारत का पहला ग्रेड ‘ए’ भाला फेंक टूर्नामेंट- बेंगलुरू में जुलाई 2025 की शुरुआत में हुआ नीरज चोपड़ा क्लासिक एक ऐतिहासिक कामयाबी थी। ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा की जबरदस्त लोकप्रियता की वजह से सिर्फ भाला फेंक इवेंट देखने के लिए 15,000 प्रशंसक पहुंचे। ये इवेंट भारतीय एथलेटिक्स को बुलंदी पर पहुंचाने के उनके सपने को पूरा करने वाला था। तेज हवाओं के बावजूद वे मुकाबले में चैंपियन साबित हुए।दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 86.18 मीटर के सबसे बेहतरीन थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता।

Read also- भारतमाला प्रोजेक्ट भूमि अधिग्रहण मामले में ED का एक्शन, छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ छापामारी

राष्ट्रीय खेल शासन अधिनियम 2025- भारतीय खेल की दुनिया ने 12 अगस्त को संसद द्वारा राष्ट्रीय खेल शासन विधेयक 2025 और राष्ट्रीय एंटी-डोपिंग (संशोधन) विधेयक 2025 के पारित होने का गर्मजोशी से स्वागत किया।खिलाड़ी, कोच और खेल प्रशासक इन ऐतिहासिक कानूनों को भारतीय खेलों में शासन, पारदर्शिता और खिलाड़ियों की भलाई को बढ़ावा देने वाले परिवर्तनकारी सुधार के रूप में सराह रहे हैं।लेखा-जोखा 2025 लेखा-जोखा 2025 लेखा-जोखा 2025

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *